Advertisement

हॉलीवुड

Met Gala 2020 में Laurie Cumbo ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर दिया प्रपोजल, कपल ने किया Liplock

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • 1/8

मेट गाला 2020 के रेड कारपेट पर सेलेब्स के स्टनिंग लुक्स ने धमाल मचा रखा है. स्टार्स के सुपर से भी ऊपर वाले लुक्स ने सोशल मीडिया पर कहर बरपाया हुआ है. इस बिग फैशन गाला इवेंट में जहां एक ओर हुस्न का जलवा छाया, वहीं मेट गाला  के रेड कारपेड पर Love is in the air मोमेंट भी देखने को मिला. इस पल में कैमरों ने फैशन नहीं बल्कि प्यार भरे मोमेंट्स को कैप्चर किया.

  • 2/8

मेट गाला के मंच पर अगर हम कहें कि प्यार की बरसात हुई तो गलत नहीं होगा. न्यूयॉर्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कल्चरल अफेयर्स की कमिश्नर Laurie Cumbo को इस साल का मेट गाला जिंदगी भर याद रहेगा. उन्हें फैशन इवेंट में उनके बॉयफ्रेंड ने सरेआम प्रपोज किया.

  • 3/8

Laurie Cumbo को उनके बॉयफ्रेंड ने बेहद ही प्यारा सरप्राइज दिया. मेट गाला नाइट में वे अपने बॉयफ्रेंड Bobby Digi Olisa संग एंगेज्ड हुईं. Laurie Cumbo को हजारों कैमरों के सामने उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. Laurie Cumbo को रिंग पहनाई.

Advertisement
  • 4/8

बॉयफ्रेंड का ये सरप्राइज पाकर Laurie Cumbo  की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे काफी इमोशनल भी हो गई थीं. बिना देर किए Laurie Cumbo ने Bobby Digi Olisa का प्रपोजल एक्सेप्ट किया.  इसी के साथ दोनों की सगाई हो गई.  

  • 5/8

बॉयफ्रेंड से मंगेतर बने Bobby Digi Olisa के  साथ Laurie Cumbo का रोमांटिक मोमेंट भी कैप्चर हुआ. Laurie Cumbo और उनके मंगेतर ने मेट गाला इवेंट में लिपलॉक किया. कपल के प्रपोजल और लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

  • 6/8

बात करें Laurie Cumbo के मेट गाला 2022 लुक की, Laurie Cumbo  ने  पेस्टल कलर का थाई स्लिट गाउन पहना था. जिसमें गोल्डन कलर का वर्क किया गया है. अपने लुक को Laurie Cumbo ने व्हाइट ग्लवस के साथ कंप्लीट किया.

Advertisement
  • 7/8

मेट गाला इवेंट में Laurie Cumbo  का लुक स्टनिंग दिखा. वे हेड टू टो इस लुक में बेहद खूबसूरत लगीं.  उनके मंगेतर भी कम हैंडसम नहीं दिखे. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी. फैंस Laurie Cumbo  को सगाई की ढेरों बधाई दे रहे हैं. 

  • 8/8


Laurie Cumbo ने मेट गाला 2022 इवेंट से पहले अपनी और Bobby Digi Olisa संग फोटो इंस्टा पर शेयर की थी. इसमें कपल गाड़ी में बैठा नजर आया. मेट गाला अटेंड करने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ देखने को मिली थी. 

Advertisement
Advertisement