हॉलीवुड हो या बॉलीवुड फिल्मी दुनिया से आये दिन कई चौंकाने वाली खबरे सामने आती रहती हैं. जैसे बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले विल स्मिथ देखते-देखते हेडलाइंस में छा गये हैं. वो बात और है कि स्मिथ ऑस्कर अवॉर्ड से ज्यादा क्रिस रॉक को मुक्का जड़ने की वजह से चर्चा में आ गये हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान क्रिस रॉक ने जिस तरह हॉलीवुड एक्टर की वाइफ का मजाक बनाया. वो स्मिथ को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने कॉमेडियन को मुक्का मारकर उसकी बोलती बंद कर दी. पर ऐसा पहली बार नहीं है जब स्मिथ किसी विवाद की वजह से लाइमलाइट में आये हैं. इससे पहले भी कई मौके आये हैं. जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बोलकर सुर्खियां बटोरी हैं.
विल स्मिथ और जेडा पिंकेट स्मिथ का रिश्ता कितना अटूट है. इसकी छोटी सी झलक ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान दिख चुकी है. अब आपको हॉलीवुड कपल से जुड़ी वो बात बताते हैं, जो कम ही लोगों को पता है. असल में विल स्मिथ और जेडा कई मौकों पर अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें करते दिखे हैं, जिसे जानने के बाद कई लोगों को बड़ा शॉक लग सकता है.
एक इंटरव्यू के दौरान, कपल ने अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा था, 90 के दशक में जब दोनों की मुलाकात हुई थी, तो उनका रिश्ता पूरी तरह सेक्सुअल था. विल ने कहा था, 'शुरूआती चार महीनों में हम दिनभर शराब पीते थे और कई बार सेक्स करते थे. मुझे लगता था कि मैं इस लड़की को सैटिस्फाई करूंगा या फिर कोशिश करते करते मर जाऊंगा.'
वहीं विल ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सभी फेमस महिलाओं को एक हरम में साथ रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि ये आईडिया उन्हें पसंद था. अपनी सेक्स लाइफ के बारे में विल स्मिथ ने और भी बातें कही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं इतनी महिलाओं के साथ सेक्स किया है कि मैंने इसके लिए Psychosomatic रिएक्शन पैदा कर लिया था. इससे मुझे उल्टी हो जाती थी.'
विल और जेडा ने अपनी शादी के बीच ब्रेक भी लिया था. कुछ समय के लिए दोनों अलग हो गए थे. इस बीच जेडा का अफेयर सिंगर August Alsina से रहा था. इस बारे में जेडा ने जून 2020 में बताया था. 2016 में रहे इस अफेयर को लेकर जेडा अच्छा महसूस नहीं करती हैं और खुद को गलत मानती हैं. यह बात उन्होंने 2021 में दिए एक इंटरव्यू में कही थी.
विल स्मिथ और उनकी वाइफ जेडा के इन स्टेटमेंट्स से पता चलता है कि दोनों शुरू से अपने रिश्ते को लेकर बहुत क्लीयर रहे हैं. हॉलीवुड कपल ने अपनी लाइफ में जो भी किया, उसे खुलकर सबसे शेयर किया, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं है.
12 साल की उम्र में रैप से करियर शुरू करने वाले विल स्मिथ स्कूल लाइफ से ही काफी शरारती रहे हैं. जिस वजह से उन्हें प्रिंस कहकर भी बुलाया जाता था. हांलाकि, बाद में उन्होंने ये नाम बदलकर फ्रेश प्रिंस रख लिया था. इसके बाद आज वो क्या हैं. ये पूरी दुनिया जानती ही है.
PHOTOS: Will Smith & Jada Pinkett Smith Instagram