Advertisement

हॉलीवुड

हेलेन मिरेन से ओलिविया कोलमैन तक, क्वीन एलिजाबेथ II के रोल में छाईं ये एक्ट्रेसेज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/10

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. इस खबर ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है. 96 साल की उम्र में एलिजाबेथ द्वितीय ने दुनिया से विदा ली. अपनी जिंदगी में क्वीन ने कई चीजों को देखा. उनकी जिंदगी और शख्सियत औरों से परे थी और तभी लोगों को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी रहती थी. 

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय कई फिल्मों और टीवी सीरीज का भी हिस्सा रहीं. कई बड़ी एक्ट्रेसेज ने उनके किरदार निभाए, जिन्हें सिनेमा जगत में सराहा गया. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • 2/10

2006 में आई फिल्म द क्वीन में हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन मिरेन ने क्वीन एलिजाबेथ का रोल निभाया था. डायरेक्टर स्टीफेन फ्रेयर्स की इस फिल्म में क्वीन की जिंदगी के उन पलों को दिखाया गया था जब प्रिंसेस डायना का कार एक्सीडेंट में निधन हुआ. अपने काम के लिए हेलेन को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.

  • 3/10

ऑस्कर विनर एक्ट्रेस ओलिविया कोलमैन ने नेटफ्लिक्स की सीरीज द क्राउन में क्वीन एलिजाबेथ का रोल निभाया था. इस शो के तीसरे और चौथे सीजन में ओलिविया नजर आईं और उनको काफी पसंद किया गया. 

Advertisement
  • 4/10

2015 की इंडी कॉमेडी फिल्म A Royal Night Out में एक्ट्रेस सारा गैडन ने क्वीन के टीनएज रोल को निभाया था. यह एक काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म थी, जिसमें 1945 के यूरोप डे पर एलिजाबेथ और उनकी बहन मार्गरेट रॉयल गार्ड्स से बचकर लोकल लोगों के बीच जाती हैं. 

  • 5/10

लाइफटाइम की 2018 में आई फिल्म हैरी एंड मेगन: अ रॉयल रोमांस में एक्ट्रेस मैगी सलिवन ने क्वीन का रोल निभाया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इसके दो सीक्वल भी बने थे.

  • 6/10

नेटफ्लिक्स की सीरीज द क्राउन के पहले और दूसरे सीजन में एक्ट्रेस क्लेयर फॉय ने यंग क्वीन एलिजाबेथ का रोल निभाया था. इसमें उनकी शुरूआती जिंदगी और शादी प्रिंस फिलिप संग शादी को भी दिखाया गया था. शो में अपने काम के लिए फॉय ने एमी अवॉर्ड जीता था. 

Advertisement
  • 7/10

ऐसा कम ही हुआ है जब क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के बचपन को देखने का मौका स्क्रीन पर मिला हो. फिल्म द किंग्स स्पीच में एक्ट्रेस फ्रेया विल्सन ने प्रिंसेस एलिजाबेथ का रोल निभाया था. फिल्म की कहानी उनके पिता जॉर्ज VI पर आधारित थी, जिन्होंने हकलाने की अपनी दिक्कत से लड़ाई की थी.

  • 8/10

अमेरिकन एक्ट्रेस जेन एलेग्जेंडर ने 2011 में आई फिल्म विलियम और कैथरीन: अ रॉयल रोमांस में क्वीन का रोल निभाया था. इस फिल्म में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की लव स्टोरी और शादी को दिखाया गया है.

  • 9/10

नेटफ्लिक्स सीरीज द क्राउन के सीजन 5 में हैरी पॉटर फेम एक्ट्रेस इमेल्डा स्टॉन्टन क्वीन के रोल में नजर आने वाली हैं. इमेल्डा के लुक ने ही सभी को इम्प्रेस कर दिया था. देखना होगा कि शो अब क्या मोड़ लेगा. 

Advertisement
  • 10/10

आखिर में बात ये है कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से बेहतर अपना किरदार कोई नहीं निभा सकता था. उन्होंने 2012 में आई फिल्म द ओलंपिक्स में उन्होंने अपना ही रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ ब्रिटिश स्टार डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड के रोल में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement