Advertisement

हॉलीवुड

1 दिन में 25 सिगरेट, दो बार हुआ कैंसर, ऐसे 75 साल की उम्र में सुपरफिट है एक्टर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST
  • 1/8

द रोलिंग स्टोन्स स्टार रोनी वुड ने 75 साल की उम्र में एस्क्वायर मैगजीन के लिये जबरदस्त फोटोशूट कराया है. इस उम्र में रोनी वुड का शर्टलेस होकर फोटोशूट कराना हर किसी को चौंका रहा है. 
 

  • 2/8

उम्र के जिस पड़ाव पर आकर लोगों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. वहीं रोनी वुड ने शर्टलेस फोटोशूट करा कर साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. उससे ज्यादा कुछ नहीं. 

  • 3/8

1 जून को रोनी वुड अपना 75वां बर्थडे भी सेलिब्रेट करने वाले हैं और उससे पहले उनकी फोटोज उनके चाहने वालों के लिये एक छोटी सी ट्रीट है. इसके अलावा उन्होंने लाइफ के कई बड़े खुलासे भी किये हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

एक इंटरव्यू के दौरान रोनी ने बताया कि वो दो बार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दे चुके हैं. पहली बार उन्होंने 2017 में कैंसर की लड़ाई लड़ी. इसके बाद उन्हें लॉकडाउन में दोबारा कैंसर की जंग जीती. 

  • 5/8

द रोलिंग स्टोन्स स्टार ने बताया कि वो एक दिन में लगभग 25 से 30 सिगरेट पी जाते थे. तब शायद रोनी को इस बात का एहसास नहीं होगा कि एक दिन उन्हें कैंसर से लड़ना पड़ेगा. 

  • 6/8

रोनी वुड को स्मॉल सेल कैंसर था. 2021 में उन्होंने कैंसर की बीमारी को मात देकर लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया, जिसका क्रेडिट उनकी फैमिली को जाता है. 

Advertisement
  • 7/8

रोनी वुड ने दो शादियां की थीं. पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं. वहीं उनकी दूसरी शादी 43 वर्षीय थिएटर निर्माता सैली से हुई है, जिससे उनकी दो जुड़वा बेटियां ग्रेसी और एलिस हुईं. 

  • 8/8

रोनी कहते हैं कि उनके बच्चे और पत्नी ही उनका सब कुछ हैं. फैमिली की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली है. रोनी वुड के बच्चे जब उनके आस-पास होते हैं, तो उन्हें अच्छा लगता है. यही नहीं, कैंसर से जीतने के बाद वो 75 साल की उम्र में खुद को 29 साल के लड़के जैसा समझते हैं. वैसे रोनी की इस कहानी से एक बात साफ है कि मन के हारे हार है और मन की जीते जीत. आपको क्या लगता है?

Photos: Ronnie Wood Instagram

Advertisement
Advertisement