Advertisement

हॉलीवुड

Shocking transformation: इंसान है या कंकाल? TV स्टार का डरा देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, न्यूड फोटो लीक

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/10

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन अक्सर फैट टू फिट वाला देखा जाता है. लेक‍िन एक स्टार ऐसे हैं ज‍िनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख सिर्फ हैरानी ही नहीं बल्क‍ि आप सोच में भी पड़ जाएंगे. टेलीव‍िजन रियलिटी स्टार Joey Turner वो स्टार हैं जो एकदम फिट हुआ करते थे, पर तीन साल में वे इतने पतले हो चुके हैं क‍ि एक बार को आप भी उनमें और पुतले में धोखा खा जाएं.   

  • 2/10

Joey अपनी न्यूड फोटो को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. The only Way is Essex (TOWIE) टीवी रियलिटी शो में नजर आए इस स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है. हालांक‍ि Joey ने बाद में इसे डिलीट कर दिया, पर तब तक कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था. देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई. 

  • 3/10

Joey के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो पता चलता है कि वे बेहद स्ल‍िम हैं. लेक‍िन उन्हें इसकी परवाह नहीं है. जबक‍ि उनके फैंस और अन्य सोशल मीड‍िया यूजर्स Joey को बार-बार उन्हें उनके कम वजन का ध्यान दिलाते हैं. कुछ उन्हें हेल्दी खाने की सलाह देते हैं तो कुछ उनपर दया भाव दिखाते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

पिछले कुछ महीनों से Joey के फैंस उनकी एक्स्ट्रा स्ल‍िम फोटोज और ड्रग्स संबंध‍ित पोस्ट्स को लेकर चिंता में थे. इन सबके बाद रव‍िवार को Joey ने इंस्टाग्राम पर अपनी कंप्लीट न्यूड सेल्फी डालकर सभी को चौंका दिया. 
 

  • 5/10

अपनी तस्वीर में उन्होंने फायर हार्ट इमोजी से अपने प्राइवेट पार्ट को कवर किया था. साथ ही फोन से अपने चेहरे को भी छिपा रखा था. ये तस्वीर अब डिलीट हो चुकी है, पर फैंस की चिंता दूर नहीं हुई है. 

  • 6/10

21 साल के Joey एक फैशन स्टूडेंट हैं जिन्होंने रियलिटी टीवी में अपनी पहचान बनाई. Joey अक्सर ही अपनी इन डेयर‍िंग फोटोज से सोशल मीड‍िया पर छाए रहते हैं. अपने गिरते वजन पर फैंस को उन्होंने आश्वासन भी दिलाया था कि वे ठीक हैं. पिछले महीने उन्होंने अपना सिर मुंडवाकर एक फोटो साझा की थी. 

Advertisement
  • 7/10

Joey रियलिटी शो TOWIE में नजर आए थे. इस शो से निकलने के बाद उनमें काफी बदलाव नजर आया. उनकी बेहद पतली बॉडी फीचर पर फैंस ने चिंता जताई थी. जिसपर पिछले साल Joey ने कहा था कि उन्हें किसी के कमेंट की परवाह नहीं है. उन्होंने लिखा था- 'मैं आपका रोल मॉडल नहीं हूं. अगर मैं ईमानदार हूं तो मुझे इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं बस इतना बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं.'

  • 8/10

'मैं कमेंट्स की परवाह नहीं करता क्योंक‍ि लोगों की राय को समझना मुश्क‍िल है जो मेरे, मेरी डायट, मेरी मेटाबोल‍िज्म या वजन को लेकर मेरी मेडकल हिस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.'

  • 9/10

'मैं एक 20 साल का लड़का हूं. मैं टीवी पर नहीं हूं. मैं दूसरों की तरह ही एक छात्र हूं और मैं आपका रोल मॉडल नहीं हूं, तो अगर आप किसी दूसरे को रोल मॉडल बनाना चाहते हैं तो मैं चाहूंगा कि इस पेडेस्टल पर उसे देखें ना कि मुझे.' 

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने अपने वजन की डिटेल देते हुए कहा था- 'मैं 7 एंड हाफ स्टोन यान‍ि 47 किलो का हूं, पर मैं खुद का वजन नहीं करता. मुझे परवाह नहीं मेरे वजन की. मैं स्क‍िनी हूं और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.' Joey हेल्दी खाने लेते हैं जिसके बावजूद वे हमेशा से स्क‍िनी रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement