Advertisement

हॉलीवुड

K-Drama Actors Earnings: ये हैं K-Dramas के शाहरुख-सलमान खान, मिलती है इतने करोड़ फीस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/12

आज के दौर में सिनेमा की कोई सीमा नहीं है. आजकल दर्शक मनोरंजन के लिए सिर्फ हिंदी या बॉलॉवुड तक सीमित नहीं हैं. साउथ सिनेमा हो या पाकिस्तानी सीरियल्स या फिर कोरियन ड्रामा, लोगों की पसंद ग्लोबल होती जा रही हैं. भारत में व्यूवर्स की पसंद और दिलचस्पी कोरियन सीरीज की तरफ बेतहाशा देखने को मिल रही है.

  • 2/12

एक्टर ली मिन-हो तो कोरिया के शाहरुख खान तक कहे जाते हैं. इनकी फैन फॉलोइंग कोरिया के साथ-साथ भारत में भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ये एक्टर्स इतने पॉपुलर हैं, पर क्या आपको पता है इन के-ड्रामा एक्टर्स को एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी रकम दी जाती है?

  • 3/12

33 साल के किम सू-ह्यून कोरियन ड्रामा के दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं. किम सू को दो ग्रैंड बेल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. किम One Ordinary Day सीरीज में दिखाई देने, जो बीबीसी की क्रिमिनल जस्टिस की कोरियन रीमेक है. रिपोर्ट के मुताबिक किम ने हर एपिसोड के यूएस $ 440,000 के चार्ज किए हैं, भारतीय रकम के अनुसार तकरीबन तीन करोड़ 41 लाख मिलते हैं. किम ने 2007 में कोरियन ड्रामा किम्ची चीज़ स्माइल से अपने करियर की शुरुआत की थी, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement
  • 4/12

के-ड्रामा बॉयज़ ओवर फ्लावर्स में एक युवा चोबोल वारिस, गु जून-प्यो के रोल को प्ले करने वाले ली मिन-हो पूरे एशिया में लाखों लोगों के दिल की धड़कन बन गए. ली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कोरियन एक्टर हैं. ली को हर एपिसोड के यूएस $ 80,000 मिलते हैं. भारतीय करंसी के मुताबिक 62 लाख 15 हजार तक पे किए जाते हैं. ली कोरियन सिनेमा के शाहरुख खान कहे जाते हैं.

  • 5/12

2010 में सुंगक्यूंकवान स्कैंडल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सॉन्ग जूंग की आज कई लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई विन्सेंजो में सॉन्ग के कैरेक्टर ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. बताया जाता है कि, 35 साल के इस एक्टर को हर एपिसोड के लिए 170,000 यूएस डॉलर्स यानी एक करोड़ 32 लाख भारतीय रुपये तक दिए गए थे. 

 

 

  • 6/12

जियाना जून के नाम से फेमस 39 साल की एक्ट्रेस कोरियन इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. वहीं सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जून लक्ज़री फैशन लेबल अलेक्जेंडर मैक्वीन की ब्रैंड एम्बेसेडर भी हैं. जून कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत चुकी हैं. खबरें हैंं कि जियाना को हर एपिसोड के लिए 85,000 यूएस डॉलर यानी 66 लाख आस-पास भारतीय करंसी के मुताबिक मिलते हैं. 

Advertisement
  • 7/12

हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक ह्यून बिन को उनके जनरेशन का सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता है. ह्यून ने क्रैश लैंडिंग (2019-20) में लीड रोल प्ले किया था जो साउथ कोरिया टेलीविजन इतिहास में सबसे अधिक रेटिंग वाले ड्रामा में से एक है  रिपोर्ट्स के अनुसार, वह प्रति एपिसोड 113, 000 अमेरिकी डॉलर (87 लाख 79 हजार) से ऊपर चार्ज करते हैं.  ह्यून 2013 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.

 

  • 8/12

जो इन-संग टीवी से लेकर फिल्मों तक में जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपने काम से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. 2021 में आई एसकेप फ्रॉम मोगाधीशू उनके हालिया रिलीज में से एक जो कोरियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. खबरें हैं कि जो ने हर एपिसोड के 90,000 यूएस डॉलर्स (69 लाख 92 हजार) चार्ज किए थे.

  • 9/12

जी चांग-वूक कोरियन ड्रामा के सबसे हैंडसम एक्टर्स में एक माने जाते हैं. जी चांग-वूक के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फैब्रिकेटेड सिटी और हार्ड हिट उनकी सबसे फेमस सीरीज में से हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चांग को 50,000 यूएस डॉलर्स (38 लाख 84 हजार) पे किया गया था. 

Advertisement
  • 10/12

जून जी-ह्यून की तरह, सॉन्ग भी अपनी पीढ़ी की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. हाइएस्ट अर्निंग करने वाली सॉन्ग के इंस्टाग्राम पोस्ट का यूएस $ 460,000 चार्ज करती हैं, वहीं ब्रैंड एंडॉर्समेंट का 760,000 यूएस डॉलर और सीरीज के हर एपिसोड के लिए 40,000 यूएस डॉलर लेती हैं. सॉन्ग बोट्टेगा वेनेटा जैसे लग्जरी फैशन ब्रांड का भी चेहरा है. 
 

 

  • 11/12

ली सेउंग-गी एक मल्टी-टैलेंटेड स्टार हैं, जिन्हें सिर्फ एक्टिंग नहीं सिंगर और होस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. यही वजह है कि सेउंग को ट्रिपल थ्रेट भी कहा जाता है. के-ड्रामा लवर्स के लिए ली एक सूपरस्टार हैं, तो आखिर इस सुपरस्टार को कितने अमाउंट मिलते होंगे? ली को हर एपिसोड के 60,000 यूएस डॉलर दिए जाते हैं.

  • 12/12

सो जी-सब ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1990 में की थी, लेकिन असली सक्सेस इन्हें 2002 में आई के-ड्रामा ग्लास स्लिपर्स से मिली. रिपोर्ट्स की माने तो सो को 2017 में आई बैटलशीप के हर एपिसोड के लिए 90,000 यूएस डॉलर्स (69लाख 92 हजार) दिए गए थे. 

 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement