Advertisement

हॉलीवुड

हॉलीवुड स्टार Julia Fox का अतरंगी फैशन, देखकर याद आ जाएंगी उर्फी जावेद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस को लेकर हर किसी की नजरों में आ चुकी हैं. उर्फी का फैशन सेंस उनके लिये बेहतरीन हो सकता है, लेकिन देखने वालों के लिये सिरदर्द से कम नहीं है. अगर आप देसी उर्फी के स्टाइल से परेशान हैं, तो टेंशन मत लीजिये. उर्फी जैसी ही एक और एक्ट्रेस हैं, जो अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हेडलाइंस में छाई रहती हैं. 

  • 2/8

ऊपर लिखी बात पढ़ने के बाद जानने के लिए एक्साइटेड तो बहुत होगे कि आखिर उर्फी जैसी दूसरी शख्सियत कौन है. चलो बता देते हैं कि हम बात कर रहे हैं इटैलियन-अमेरिकन मॉडल एंड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स की. जूलिया फॉक्स उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उनका नाम कान्ये वेस्ट से जुड़ा था.
 

  • 3/8

हॉलीवुड फिल्म अनकट जेम्स (Uncut Gems) स्टार जूलिया फॉक्स (Julia Fox) अपने फैशन स्टेटमेंट के लिये काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस को हमेशा ही एक से बढ़ कर एक अतरंगी आउटफिट में देखा जाता है. 

Advertisement
  • 4/8

जूलिया के आउटफिट जितने बोल्ड होते हैं, उतने ही रिस्की भी होते हैं. वो कभी ब्रा-अंडरवियर सेट में घर का राशन खरीदने निकल लेती हैं, तो कभी टैंक टॉप को अनोखे स्टाइल में कैरी करती हैं. 
 

  • 5/8

देखा जाये, तो हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स और हमारी उर्फी जावेद के कपड़ों में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों ही एक्ट्रेसेस अतरंगी कपड़े पहनकर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. 

  • 6/8

एक-दो बार नहीं, बल्कि जूलिया फॉक्स को अक्सर ही वीयर्ड कपड़ों में देखा जाता है. एक्ट्रेस को देख कर ऐसा लगता है मानों अब वे अपने इस OTT फैशन के साथ कंफर्टेबल हो चुकी हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

कान्ये वेस्ट से ब्रेकअप के बाद वो अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो चुकी हैं और फैंस के लिये हर दिन कुछ नया लेकर हाजिर होती रहती हैं. वैसे एक बताओ जूलिया का फैशन देख कर आपको उर्फी की याद आई क्या?

  • 8/8

Photos: julia fox and urfi javed instagram

Advertisement
Advertisement