Advertisement

मराठी में गाना गाएंगी आमिर की पत्नी किरण राव

आमिर खान की पत्नी किरण राव 'सत्यमेव जयते वॉटर कप' कैंपेन के लिए मराठी में गाना गाएंगी.

आमिर खान और किरण राव आमिर खान और किरण राव
आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

बीते साल अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने राज्य सरकार के जलयुक्त शिविर अभियान में साझेदारी की थी. इसका लक्ष्य पानी की कमी से सूखे पड़े गावों में पानी सहेजना और संरक्षित करना था. आमिर खान ने कई गावों के बीच इसे एक प्रतियोगिता का शक्ल दे दिया और पानी बचाने वाले इस प्रतियोगिता का नाम रखा 'सत्यमेव जयते वॉटर कप.'

Advertisement

अब 'दंगल' में दिखेगा 'रईस' का जलवा..

2017 इस प्रतियोगिता का दूसरा साल है. जिसमें राज्य के 30 तालुकों को शामिल किया जा रहा है. आमिर खान और किरण राव ने जन जागरुकता के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाने की घोषणा की है. सफलतम मराठी फिल्म सैराट के मुख्य अभिनेता आकाश थोसर और अभिनेत्री रिंकू राजगुरु इस म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे. 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले वीडियो का निर्देशन करेंगे.

आमिर ने किरण के साथ मनाई एनिवर्सरी, कैमरे में हुए कैद

अजय-अतुल की जोड़ी ने इस म्यूजिक को कंपोज किया है और आमिर की पत्नी किरण म्यूजिक वीडियो के लिए गाना गाएंगी. इसे गाने को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस गीतकार गुरु ठाकुर ने लिखा है. पहली बार होगा जब किरण राव किसी म्यूजिक वीडियो के लिए अपनी आवाज देंगे और वो भी मराठी में.

Advertisement

इन खबरों की पुष्टि करते हुए आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा 'यह सच है कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए किरण गाना गाएंगी और वो भी मराठी में. गाने में आमिर खान, 'सैराट' फिल्म की जोड़ी समेत कई हस्तियां दिखेंग. यह एक खूबसूरत शार्ट वीडियो है, जिसका निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं. नागराज, आमिर की इस पहल को बेहतर तरीके से जानते हैं.'

'वॉटर कप' के दूसरे कॉम्पटीशन के बारे में आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि वॉटर कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तालुकों के नाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. कॉन्फ्रेंस का आयोजन सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत आमिर खान और किरण राव भी मौजूद रहेंगे.

पिछले साल के प्रतियोगिता में 116 गावों ने भाग लिया था. जिन्होंने मिलकर 1,1368 करोड़ लीटर पानी तीन तालुकों के लिए संरक्षित किया था. आमिर खान को इसके लिए काफी सराहना मिली थी. पहले वॉटर कॉम्पटीशन की सफलता और दूसरे बार के आयोजन के लिए उत्साहित आमिर ने अक्टूबर महीने में हुए वॉटर कप अवार्ड समारोह में कहा था, 'वॉटर कप का पहला एडिशन पायलट प्रोजेक्ट था. इसकी अपार सफलता के बाद अब हम महाराष्ट्र के 30 तालुकों में पानी को संरक्षित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े पैमाने पर करेंगे.'

Advertisement

बता दें कि 8 अप्रैल से 22 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पूरे राज्य की टॉप की तीन गांवों का चयन होगा. पहले आने वाले गांव को 50 लाख, दूसरे को 30 लाख और तीसरे आने वाले गांव को 20 लाख रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा. साथ ही अपने-अपने तालुका के सर्वश्रेष्ठ गांव को 10-10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement