Advertisement

'हार्वे के गुनाहों का अड्डा था कान्स, 21 साल पहले किया था मेरा रेप'

हार्वे विंस्टीन पर 80 से ज्यादा महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. एंजेलिना जोली ने भी हार्वे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

आसिया आर्गेंटो आसिया आर्गेंटो
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

कान्स में एक्ट्रेस आसिया आर्गेंटो की भावुक स्पीच इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का विषय बनीं हैं. हॉलीवुड में #MeeToo कैम्पेन शुरू होने के बाद आसिया ने हार्वे विंस्टीन को लेकर जो बताया है वो बेहद शर्मनाक है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में आसिया, हार्वे के गुनाहों को बताते हुए भावुक हो गईं.

आसिया ने कहा- '1997 में हार्वे में मेरा कान्स में रेप किया था. तब मैं 21 साल की थी. कान्स समारोह उसके लिए ऐसी हरकतों को अंजाम देने का अड्डा हुआ करता था.' आसिया ने कहा- हार्वे को यहां अब कभी नहीं बुलाया जाएगा. वो हमेशा अपमान में रहेगा. हार्वे को उसके द्वारा किए गए गुनाहों के लिए फिल्म कम्यूनिटी ने भी बायकॉट कर दिया है. जो पहले कभी हार्वे को प्रोटेक्ट किया करती थी.

Advertisement

80 एक्ट्रेसेस के बाद अब एश्ले ने विंस्टीन पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा, आज भी आप सभी लोगों के बीच ऐसे इंसान मौजूद हैं जो महिलाओं के प्रति अपने आचरण के लिए जिम्मदार हैं. ये व्यवहार किसी भी इंडस्ट्री और वर्कप्लेस से ताल्लुक नहीं रखता है.

वे कहती हैं, आप जानते हैं कि वे कौन है. आप इस इंडस्ट्री के लिए नहीं हैं. लेकिन सबसे जरूरी ये है कि हम आपको जानते हैं और ऐसी हरकतों को अंजाम देने की हम आपको बिल्कुल भी इजाजत नहीं देंगे.

यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी

बता दें, एक्ट्रेस आसिया आर्गेंटो उन सभी महिलाओं में शामिल थीं जिन्होंने हार्वे की सच्चाई दुनिया के सामने रखी. प्रोड्यूसर हार्वे के खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसे कई आरोप लगाए गए हैं. हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. एंजेलिना जोली ने भी हार्वे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement