Advertisement

AIB के तन्मय बोले- अमेजॉन के मालिक से इतनी पहचान कि शादी कर सकता हूं

एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट का कहना है कि उनकी अमेजॉन के फाउंडर सीईओ जेफ बेजोस से तरह की जान-पहचान हो गई है कि उनसे शादी कर सकते हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 तन्मय भट्ट और रोहन जोशी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 तन्मय भट्ट और रोहन जोशी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट का कहना है कि उनकी अमेजॉन के फाउंडर सीईओ जेफ बेजोस से इस तरह की जान पहचान हो गई है कि उनसे शादी कर सकते हैं.

 तन्मय भट्ट इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के एक अहम सत्र में 'लॉन्ग लाइव स्ट्रीमिंग के दौर में क्या टीवी की मौत हो गई है?' विषय पर बोल रहे थे. इस दौरान एआईबी के कॉमेडियन रोहन जोशी, अमेजन प्राइम वीडियो इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट टिम लेसली और अमेजन प्राइम वीडियो एशिया पेसिफिक के कंटेंट हेड जेम्स फेरल ने भी शिरकत की.

Advertisement

AIB के तन्मय की नजर में मोदी बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर, 'कड़ी निंदा' के लिए कंगना परफेक्ट

रोहन जोशी ने टीवी की वैल्यू खत्म होने के सवाल पर कहा, टीवी के वक्त में बच्चों के पास ऑप्शन नहीं थे. वे वही देख सकते थे, जो टीवी पर आ रहा है. अब हर दर्शक वर्ग के लिए ऑप्शन खुल गए हैं. कॉमेडी, विज्ञान, बिजनेस, फिल्म किसी भी फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाला दर्शक अपना कंटेंट ऑनलाइन के जरिए पा सकता है.

रोहन ने कहा, टीवी अपनी सिनेमैटिक वैल्यू भूल गया है. अब टीवी का कंटेंट सिनेमैटिक नहीं है. पहले मालगुड़ी डेज जैसे शो काफी सिनेमैटिक होते थे. अमेजॉन प्राइम के बारे में रोहन जोशी ने कहा कि इसमें कभी कोई सेंसरशिप नहीं रही. ये हमेशा से स्टाेरी के लिए बेस्ट रहा. वहीं तन्मय भट्ट ने कहा कि अमेजॉन के फाउंडर सीईओ जेफ बेजोस मेरे बारे में काफी जानते हैं. कुछ इस तरह कि मैं उनसे शादी कर सकता हूं.'' इसके जवाब में मॉडरेटर कावेरी बामजई ने कहा कि ये भारत में लीगल नहीं है. इसके लिए आपको अमेरिका में कोशि‍श करनी होगी.

Advertisement

तो 'फैज' होता करीना के बेटे तैमूर का नाम, सैफ ने ले लिया था फैसला

तन्मय भट्ट ने कहा, टीवी का कंटेंट वन वे कम्युनिकेशन है. कोई फीडबैक नहीं, जबकि ऑनलाइन में टू वे कम्युनिकेशन है. इसमें कमेंट के जरिए आप फीडबैक पा सकते हो. साथ ही अपने कंटेंट में कमेंट के आधार पर सुधार भी कर सकते हो. ये कमेंट काफी मजेदार होते हैं. तन्मय भट्ट ने कहा, हर जगह का टैलेंट हमारे साथ जुड़ रहा है. छोटे शहरों से लोग आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement