Advertisement

तमिलनाडु में टीवी शोज की शूटिंग को हरी झंडी, फॉलो करने होंगे ये नियम

तमिलनाडु में जहां टीवी शोज की शूटिंग को हरी झंडी मिल गई है. वहीं हिंदी शोज की शूटिंग पर अभी पेंच फंसा हुआ है. क्योंकि मायानगरी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है इसलिए वहां अभी लॉकडाउन में ढील नहीं बरती गई है.

शूटिंग की प्रतिकात्मक फोटो शूटिंग की प्रतिकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ग्रहण सा लगा दिया है. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग मार्च से बंद पड़ी है. देश में अभी लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. इसके तहत राज्य सरकारों पर निर्भर है कि वे किस चीज में छूट बरतती है और क्या बंद रखने का फैसला करती है. इसी मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत दे दी है.

Advertisement

हालांकि इसके साथ कुछ गाइडलाइन्स का भी ऐलान किया गया है जिसका ध्यान रखना अनिवार्य है. जानते हैं वे कौन-कौन से नियम हैं जिन्हें टीवी शोज के मेकर्स को शूटिंग के वक्त फॉलो करने होंगे.

- सिर्फ इंडोर शूटिंग की मंजूरी दी गई है. कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की शूटिंग नहीं जाएगी.

- केवल रूरल एरिया की सार्वजनिक जगहों पर शूटिंग की इजाजत, कंटेनमेंट जोन में नहीं कर सकते शूटिंग.

सूर्यवंशम के 21 साल, TV पर सबसे ज्यादा बार टेलीकास्ट हुई अमिताभ की ये फिल्म

- शूटिंग प्लेस पर कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेगा.

- शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रेजीडेंस को शूटिंग से पहले और बाद में डिसइंफेक्टेड किया जाना जरूरी है.

- तकनीशियनों को मास्क पहनना जरूरी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करनी है. एक्टर्स को ब्रेक टाइम के दौरान मास्क पहनना है.

Advertisement

- सभी उपकरणों को शूटिंग से पहले और बाद में ठीक से डिसइंफेक्टेड किया जाना चाहिए.

- खांसी या जुकाम वाले एक्टर्स, तकनीशियनों को शूटिंग परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी,. उन्हें तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जाना चाहिए.

- शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 लोग मौजूद रहेंगे.

कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ

- शूटिंग के लिए चेन्नई में निगम आयुक्त से और जिलों के कलेक्टर्स से अनुमति लेनी होगी.

बता दें, तमिलनाडु में जहां टीवी शोज की शूटिंग को हरी झंडी मिल गई है. वहीं हिंदी शोज की शूटिंग पर अभी पेंच फंसा हुआ है. क्योंकि मायानगरी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है इसलिए वहां अभी लॉकडाउन में ढील नहीं बरती गई है. फैंस को अब जल्द ही हिंदी शोज की भी शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement