Advertisement

BB12: इन 3 कंटेस्टेंट के बीच टिकट टू फिनाले जीतने की होड़, ये हुए नॉमिनेट

बिग बॉस में टिकट टू फिनाले जीतने की मची होड़.  इन तीन कंटेस्टेंट्स में से किसे मिलेगा फाइनल में डायरेक्ट एंट्री का मौका.

सलमान खान (ट्विटर) सलमान खान (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

बिग बॉस में सेमी फिनाले वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ मची है. देखना होगा कि तीन दावेदारों में से किसे फिनाले टिकट मिलेगा.

बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क मजेदार ट्विस्ट के साथ किया जा रहा है. हर कोई खुद को सुरक्षित करने की जुगत में है. करणवीर बोहरा, सोमी खान, रोमिल चौधरी और श्रीसंत नॉमिनेट हो गए हैं. इसी के साथ दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर टिकट टू फिनाले के 3 दावेदार बन गए हैं.

Advertisement

अब इन तीनों के बीच एक टास्क होगा. जिसमें कंटेस्टेंट के धैर्य का टेस्ट होगा. कलर्स पर प्रोमो रिलीज किया गया है, तीनों दावेदारों को जीतने के लिए घरवालों की तीखी बातों को सहना होगा. देखना होगा कि इस टास्क को जीतकर कौन फाइनल में जाएगा.

नॉमिनेशन टास्क के दौरान सोमी के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया था. उन्हें सुरभि राणा और रोमिल चौधरी में से किसी एक को बचाना था. इस दौरान दोनों सोमी से खुद को सुरक्षित करने की अपील करते हैं. अंत में सोमी इमोशन को दरकिनार करते हुए सुरभि को बचाती हैं.

दूसरी तरफ, नॉमिनेशन टास्क के दौरान श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई होती है. श्रीसंत का पारा चढ़ जाता है जब करणवीर उन्हें चीटर कहकर बुलाते हैं. श्रीसंत, केवी के इस स्टेटमेंट को मैच फिक्सिंग मामले से जोड़ते हैं. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है. इस दौरान श्रीसंत करणवीर को गालियां देते हैं. मगर केवी ने बिना एग्रेसिव हुए श्रीसंत को करारा जवाब दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement