Advertisement

मोनालिसा का ये वायरल वीडियो आपको चौंका देगा

भोजपुरी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपका चौंकना तय है.

मोनालिसा मोनालिसा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

भोजपुरी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनका एक लेसबियन एक्ट वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बंगाली मोशन पिक्चर्स का है, जिसमें मोना अपनी को-स्टार के साथ लेसबियन एक्ट करती नजर आ रही हैं.

Bigg Boss 10: शादीशुदा हैं मोनालिसा?

बिग बॉस के घर में मोना भले ही मासूम सी नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में उनमें रिस्क लेने की काबिलियत है. बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनें भी ऐसा करने में हिचकिचाती हैं.इसके पहले मोनालिसा इस बात को लेकर सुर्खियों में थीं कि उन्होंने बिग बॉस के घर में मनु को किस किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोनालिसा इस बार गौरव और बानी के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई थीं लेकिन रविवार को वीकेंड के वार में सबको चौंकाते हुए वे उन्हें मिले वोटों के आधार पर बिग बॉस से बाहर होने से बच गईं और मजबूत माने जा रहे गौरव चोपड़ा को शो से बाहर होना पड़ा।

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement