Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस संग म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगे आसिम रियाज! ट्रेनिंग वीडियो वायरल

आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं.

आसिम रियाज आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 का सफर खत्म होने के बाद अब सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. बिग बॉस से जिन्हें प्राइज मनी नहीं भी मिलती उन्हें वो पहचान तो मिल ही जाती है जिसके जरिए वे अपने करियर में आगे बढ़ने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. आसिम रियाज के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. आसिम बिग बॉस सीजन 13 के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे. हालांकि वह विनर नहीं बन सके लेकिन वह फर्स्ट रनर अप रहे.

Advertisement

आसिम की फैन फॉलोइंग अब करोड़ों में हो चुकी है और फैन्स बिग बॉस के बाद अब उन्हें किसी और मंच पर देखने के लिए बेताब हैं. पिछले दिनों आसिम के स्टूडेंट ऑफ द ईयर में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें आई थीं जो कि बाद में फर्जी साबित हुईं. करण जौहर ने इन खबरों का खंडन किया था लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आया है जिसके बाद कहा जा सकता है कि आसिम जल्द ही धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं.

दरअसल आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में आसिम और जैकलीन साथ में डांस फ्लोर पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के ऊपर कैप्शन पर लिखा है कि हम आ गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो के साथ ये खबरें भी वायरल हो रही हैं कि आसिम और जैकलीन एक म्यूजिक एल्बम में साथ नजर आएंगे.

Advertisement
प्रेरणा की मौत के पीछे मिस्टर बजाज का है हाथ? अनुराग की बहन ने दिया हिंट

रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है

कौन बना बिग बॉस 13 का विनर?

ये वीडियो इस एल्बम की तैयारी का है और दोनों इन दिनों एल्बम के लिए जमकर रिहर्सल्स कर रहे हैं. बता दें कि इस साल बिग बॉस सीजन 13 के विजेता का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता है. हालांकि सिद्धार्थ के विनर बनने के बाद कई तरह की बातें सामने आईं. उन्हें फिक्स्ड और बायस्ड विनर कहा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement