Advertisement

बिग बॉस में असीम रियाज ने किया हिमांशी को प्रपोज, जानिए क्या मिला जवाब

असीम रियाज आगे हिमांशी खुराना को प्रपोज करते हैं. असीम हिमांशी से शादी करने के लिए कहते हैं तो हिमांशी भी इसके लिए राजी हो जाती हैं और उन्हें हां में जवाब देती हैं.

असीम रियाज-हिमांशी खुराना असीम रियाज-हिमांशी खुराना
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनी हैं. ये सीजन भी इसके लिए याद किया जाएगा क्योंकि इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. शो में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री तो सबको याद है अब ये केमिस्ट्री अगले पायदान पर पहुंचेगी.

दरअसल शो में हिमांशी खुराना कनेक्शन वीक में घर में दोबारा एंट्री करेंगी. हिमांशी शो में असीम रियाज का कनेक्शन बनकर आएंगी. असीम, हिमांशी को देखकर बहुत खुश हो जाएंगी. हिमांशी घर में एंट्री करते ही असीम से कहती हैं कि पूरी दुनिया हम दोनों के लिए पागल हो रही है. असीम उनसे कहते हैं कि मुझे विश्वास नहीं था कि मैं तुमसे यहां मिलूंगा.

Advertisement

करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ

असीम रियाज आगे हिमांशी खुराना को प्रपोज करते हैं. असीम हिमांशी से शादी करने के लिए कहते हैं तो हिमांशी भी इसके लिए राजी हो जाती हैं और उन्हें हां में जवाब देती हैं. असीम इससे बहुत खुश हो जाते हैं और दोनों की केमिस्ट्री एक बार दर्शकों का मनोरंजन करती है.

महिला के आरोपों पर बोले गणेश आचार्य- 'मुझे किया जा रहा टारगेट'

बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. असीम रियाज और हिमांशी खुराना के लव अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि हिमांशी ने अपने इंगेजमेंट होने की बात कही थी. असीम रियाज ने उन्हें पहले भी प्रपोज किया था, लेकिन हिमांशी ने इसका जवाब नहीं दिया था. अब हिमांशी ने उनका ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement