Advertisement

Bigg Boss: 15 लाख रु. लेकर किश्वर बाहर, प्रिंस को मिला फिनाले का टिकट

बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले के लिए तीन लोगों प्रिंस, मंदाना और किश्वर को चुना गया था. उन्हें एक बॉक्स में सबसे ज्यादा समय बिताने के लिए कहा गया था. बिग बॉस ने शर्त रखी थी कि जो सबसे पहले बजर बजाएगा वह गेम से बाहर हो जाएगा.

प्रिंस नरुला प्रिंस नरुला
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

'बिग बॉस' अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. 'बिग बॉस' ने टिकट टू फिनाले के लिए तीन लोगों प्रिंस, मंदाना और किश्वर को चुना गया था. उन्हें एक बॉक्स में सबसे ज्यादा समय बिताने के लिए कहा गया था.

'बिग बॉस' ने शर्त रखी थी कि जो सबसे पहले बजर बजाएगा वह गेम से बाहर हो जाएगा. जो दूसरे नंबर पर बजर बजाएगा वह बिग बॉस द्वारा तय तय रकम लेकर निकल जाएगा और जो आखिर तक उस घेरे में रहेगा वह टिकट टू फिनाले पाएगा. मंदाना समझदारी करते हुए सबसे पहले बजर बजा देती है और गेम से बाहर हो जाती है. जबकि घर में आकर भाई-बहन के रिश्ते में बंधे प्रिंस और किश्वर इस गेम में फंस जाते हैं. मंदाना इस गेम का भरपूर मजा लेती हैं जबकि किश्वर प्रिंस को रिश्ते की दुहाई देती नजर आती हैं.

Advertisement

गेम खिंचता जाता है और 'बिग बॉस' दूसरे नंबर के खिलाड़ी के लिए रकम को बढ़ाने लगते हैं. यह रकम 6 लाख 33 हजार से 8 लाख रु. पहुंचती है और बढ़ते-बढ़ते 15 लाख रु. पर पहुंच जाती है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी जमे बैठे रहते हैं. इसके बाद 'बिग बॉस' कहते हैं कि गेम को तो खत्म होना ही होगा और इसका नतीजा निकलेगा ही. उनसे कहा जाता है कि या तो वे आपस में सलाह कर लें कि कौन गेम छोड़ रहा है या फिर घर के सदस्य ये तय करेंगे कि किसे घर छोड़कर जाना है. इस तरह आखिर में किश्वर 15 लाख रु. लेकर गेम छोड़ जाएंगी और प्रिंस को टिकट टु फिनाले मिल जाएगा. यह गेम आज रात को देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement