Advertisement

FilmWrap: कंगना रनौत ने फोर्ब्स इंडिया को भेजा नोटिस, कपिल शर्मा शो से हटेंगी भारती?

कंगना रनौत ने फोर्ब्स इंडिया को उनकी इनकम गलत दिखाने के लिए नोटिस भेजा है. मनोरंजन जगत में दिन भर और क्या खास हुआ जानने के लिए पढ़िए आज तक का फिल्म रैप.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

कपिल शर्मा शो से भारती सिंह को हटाने की उठी मांग, विरोध में उतरे हजारों

दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था. अब भारती को कपिल शर्मा शो से बाहर करने की एक याचिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस शिकायत को अजनाला ब्लॉक के क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने दर्ज करवाया है. उन्होंने इल्जाम लगाया है कि भारती ने क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

Advertisement

5 महीने में बंद होने जा रहा टीवी शो तारा फ्रॉम सतारा, क्या TRP है वजह?

पॉपुलर टीवी सीरियल तारा फ्रॉफ सतारा के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये टीवी शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस बात की जानकारी सीरियल में दाखिल होने जा रहे एक्टर एजाज खान ने दी. एजाज के मुताबिक वे शो का हिस्सा बनने जा रहे थे और इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थे. वे दो साल बाद कमबैक करने जा रहे थे. मगर सीरियल के बंद होने की खबर सुनकर वे बेहद दुखी हुए.

नेहा कक्कड़ की वजह से द कपिल शर्मा शो से गायब रहे बच्चा यादव? ऐसी है चर्चा

अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ आए थे. इस मौके पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक शो से नदारत थे. उनके गायब होने का कारण गोविंदा और उनके  परिवार के बीच की अनबन थी. अब ऐसा ही कुछ कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ हुआ.

Advertisement

कंगना रनौत ने फोर्ब्स इंडिया को भेजा नोटिस, गलत इनकम दिखाने का आरोप

कंगना रनौत ने उनकी आय के गलत आंकड़े जारी करने के लिए फोर्ब्स इंडिया को लीगल नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उनकी बहन रंगोली चंदेल ने नोटिस की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, कुछ दिनों पहले फोर्ब्स इंडिया ने टॉप-100 सेलिब्रिटीज इनकम लिस्ट जारी की थी, जिसमें कंगना रनौत को 70वां स्थान दिया गया है. यहां तक कि उनकी आय 17.5 करोड़ बताई गई है. कंगना को लिस्ट में 70वां स्थान मिलने से रंगोली चंदेल नाराज हो गई हैं.

दबंग 3 के लिए 200cr की राह मुश्किल, इन 2 मौकों पर बढ़ेगी कमाई की रफ्तार

2019 के अंत में रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिल्म की कमाई के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. दबंग 3 सलमान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है जैसी कमाई करने में असफल साबित हो रही है. दबंग 3 की कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म की 200 करोड़ क्लब में राह मुश्किल नजर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement