Advertisement

FILMWRAP: साकी साकी पर संजय दत्त का आया जवाब, गिरफ्तार हुए एजाज खान

बॉलीवुड जगत की आज की सभी दिलचस्प खबरों के लिए पढ़िए FILMWRAP

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

अक्षय कुमार ने बाढ़ से परेशान असम के लोगों की मदद के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के रेस्क्यू ऑपरेशन्स को 2 करोड़ रुपये दान किए हैं. अपनी फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर लॉन्च के समय एक रिपोर्टर ने अक्षय के इंसानों के साथ-साथ जानवरों के भी भले के बारे में सोचने की तारीफ की.

2 Cr डोनेशन पर अक्षय कुमार- मेरे पास बहुत पैसा है, सिर्फ ट्विटर पर सो सेड नहीं लिखना

Advertisement

करिश्मा कपूर फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग खूब सारा समय बिता रही हैं. करिश्मा सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी बहन करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर के साथ एक नई तस्वीर साझा की है.

लंदन में यूं छुट्टियां बिता रही हैं करिश्मा कपूर, करीना संग शेयर की फैमिली फोटो

अक्षय कुमार पिछले दो दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. हालांकि उनकी आने वाली फिल्म मिशन मंगल एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर वे एक अलग तरह का अनुभव महसूस कर रहे हैं. अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इस फिल्म के बारे में बात भी की है. अक्षय के साथ ही साथ ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद थी.   

Advertisement

2.0 के 500 करोड़ बजट से भी कम पैसों में सफल हुआ था भारत का मंगल मिशन: अक्षय कुमार

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म बाटला हाउस में संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर का गाना साकी साकी रिक्रिएट किया गया है. फिल्म मुसाफिर के ओरिजिनल ट्रैक साकी साकी में कोएना मित्रा ने आयटम नंबर किया था, वहीं इस गाने के रीमेक में नोरा फतेही नज़र आएंगी. कोएना मित्रा ने जब इस गाने का रीमेक सुना था तो उन्हें काफी निराशा हुई थी. हाल ही में संजय दत्त ने भी इस सॉन्ग को लेकर अपनी राय रखी.

साकी साकी के रीमेक से नाखुश थीं कोएना मित्रा, अब आया संजय दत्त का बयान

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान, टिक टॉक पर एक विवादित वीडियो की वजह से मुश्किलों में फंस सकते है. इस मामले में पहले एजाज खान को पूछताछ के लिए उठाने की खबरे सामने आ रही थीं. आज तक को सूत्रों ने बताया कि एजाज को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजाज को एक साम्प्रदायिक वीडियो की वजह से गिरफ्तार किया गया है.

TikTok: एजाज खान गिरफ्तार, वीडियो से नफरत फैलाने का आरोप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement