Advertisement

Film Wrap: नाव से अपने गांव जाते हैं दीपक, जानें विदेश में Simmba की कमाई

फ‍िल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानें एक साथ.

bigg boss bigg boss
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

फ‍िल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानें एक साथ.

नाव से ऐसे अपने गांव जाते हैं दीपक ठाकुर, फिनाले के बाद वायरल हुआ वीडियो  

बिग बॉस 12 के फाइलिस्ट दीपक ठाकुर ने रियलिटी शो में अपने शानदार गेम से देशभर के लोगों को इंप्रेस किया. बिहार के जिले मुजफ्फरपुर के छोटे से गांव आथर के रहने वाले दीपक अब स्टार बन चुके हैं. सीजन 12 के तीसरे फाइलिस्ट बने दीपक का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे बिग बॉस से निकलने के बाद अपने गांव जा रहे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि वो नाव के जरिए अपने गांव का सफर तय कर रहे हैं.

Advertisement

Box Office: विदेश में Simmba का धमाका, 5 दिन में 50 करोड़ कमाए

दिसंबर 2018 के आखिर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा भारतीय दर्शकों के अलावा विदेशों में भी पसंद की जा रही है. इसका सबूत ओवरसीज कलेक्शन है. फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर ही इंटरनेशनल टिकट खिड़की पर 50 करोड़ की कमाई कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. मंगलवार यानी साल की पहली तारीख को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Bigg Boss: दीपक और रोमिल का उनके गांवों में जबर्दस्त स्वागत, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 12 के टॉप 5 कंटेस्टेंट बने रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर का अपने गांवों में पहुंचने पर जबर्दस्त स्वागत किया गया. दोनों मुंबई में न्यू ईयर मनाने के बाद अपने-अपने गांव पहुंचे. रोमिल का हरियाणा के करनाल में और दीपक का बिहार के आथर में माला पहनाकर स्वागत किया गया. उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ घर ले जाया गया.

Advertisement

आलिया-रणवीर की Gully-Boy का पोस्टर रिलीज, वैलेंटाइन डे पर आएगी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गली बॉय के 2 नए पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इन पोस्टर्स को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. फिल्म इसी साल वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) पर रिलीज होगी.

कादर खान की मौत से दुखी डेविड धवन, बोले- भाईजान जैसा कोई नहीं

David Dhawan Remembers Kader Khan फिल्मकार डेविड धवन का कहना है कि कादर खान उनके सिनेमा की रीढ़ थे. उनके निधन से वह काफी दुखी हैं. डेविड धवन ने कहा, " मैं उन्हें यही कहता था.वह मेरे सिनेमा की बैक बोन थे. 'बोल राधा बोल' में पहली बार एक साथ काम करने के बाद, मैं भाईजान के बिना किसी फिल्म का निर्देशन करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. मैं चाहता था कि वह लिखें और अभिनय करें. मेरी बनाई हर फिल्म में और मैंने यह सुनिश्चित किया कि ऐसा हो. लेकिन वह बहुत व्यस्त थे."

लाखों में है प्र‍ियंका चोपड़ा के इन व‍िंटर आउटफिट की कीमत

Priyanka Chopra winter wear fashion प्र‍ियंका चोपड़ा-निक जोनस ने 2 द‍िसंबर 2018 को जोधपुर में शादी कर ली थी. ये कपल शादी के बाद इन द‍िनों स्व‍िजरलैंड में नए साल का जश्न मना रहा है. हाल ही में प्र‍ियंका ने न्यू ईयर पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में प्र‍ियंका के व‍िंटर आउटफिट काफी चर्चा में रहे. प्र‍ियंका ने दो व‍िंटर आउटफ‍िट पहने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement