Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर होगी सितारों की जंग, साल के आखिरी महीने में तय हुई तारीख

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज तारीख तय होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर घमासान होना भी तय हो गया है. एक दिसंबर 2017 को पद्मावती के साथ ही अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट भी रिलीज होनी है.

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है. अब साफ हो चुका है कि फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी. दीपिका, रणवीर और शाहिद के फैंस के लिए बेशक ये बड़ी खुशखबरी है. लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है.

एक दिसंबर को ही रिलीज होगी बिग बी अमिताभ बच्चन की 102 नॉट आउट. फिल्म एक्सपर्ट तरण आदर्श ने काफी पहले इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. दिसंबर में ही सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है भी रिलीज होगी. अब देखना होगा कि साल के आखिर में रिलीज हो रही इन तीनों फिल्मों का आपसी मुकाबला कैसा रहता है और कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है.

Advertisement

एक तरफ पद्मावती फिल्म को लेकर शुरुआत से चले आ रहे विवादों की वजह से इस फिल्म पर सबकी नजर है, वहीं 102 नॉट आउट में कई साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को साथ देखने का भी दर्शकों में काफी क्रेज होगा.

क्या है फिल्म 102 नॉट आउट

फिल्म को ओह माई गॉड के निर्देशक उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से लिखे गए गुजराती नाटक पर आधारित है.  फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता है. फिल्म में ये रिकॉर्ड चीन के एक व्यक्ति के नाम दिखाया गया है. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है. बताया जाता है ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन पूरे 26 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म अमर अकबर एंथॉनी में नजर आई थी.

Advertisement

पहले भी बुजुर्ग बनकर जीत चुके हैं अवॉर्ड

वैसे बुजुर्ग व्यक्ति के रोल में अमिताभ और ऋषि दोनों ही पहले भी कई बार नजर आ चुके हैं. फिल्म पीकू में अमिताभ ने बहुत ही रोचक अंदाज में एक ऐसे पिता का रोल निभाया था, जो गैस और कब्ज की समस्या से परेशान है. इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.

वहीं ऋषि कपूर की बात करें, तो कपूर एंड सन्स में उन्होंने अपने दादा जी के किरदार से काफी तारीफ बटोरी थीं. इसके लिए उन्हें भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement