Advertisement

देवोलीना की सोसायटी में मिला कोरोना मरीज, प्रशासन ने किया होम क्वारनटीन

देवोलीना मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहती हैं और आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे होम क्वारनटीन किया गया है और मेरे हाथ पर बाकायदा इसकी स्टेंप भी लगाई गई है.

देवोलीना भट्टाचर्जी देवोलीना भट्टाचर्जी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. इस खतरनाक वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. अब कोरोना वायरस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी की सोसायटी तक पहुंच गया है. बिग बॉस 13 में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली देवोलीना को होम क्वारनटीन भी कर दिया गया है.

Advertisement

देवोलीना मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहती हैं और आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया, 'मुझे होम क्वारनटीन किया गया है और मेरे हाथ पर बाकायदा इसकी स्टेंप भी लगाई गई है.' दरअसल देवोलीना की सोसायटी में रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है और उस शख्स के घर में जो हाउस हेल्पर था वही हाउस हेल्पर देवोलीना के घर में भी काम करने के लिए आता था. ऐसे में प्रशासन ने हाउस हेल्पर को भी 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया है.

आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, 'मैं 14 दिनों तक होम क्वारनटीन में हूं, कहीं जा नही सकती और सबसे मुश्किल की बात ये है कि मुंबई में इस वक्त मैं अकेली हूं, मेरी मम्मी असम में हैं और भाई को ये सब अकेले मैनेज करने में काफी परेशानी हो रही है. बस यही प्रार्थना कर रही हूं कि सब ठीक हो. अगर इन 14 दिनों में मुझे कोई लक्षण नजर आता है तो मैं इसका टेस्ट जरूर करवाउंगी.'

Advertisement

लॉकडाउन में इस शो का रिपीट टेलीकास्ट देखना चाहते हैं विशाल आदित्य

घर में कैसी थी बेटी तारा की पहली रात? एक्ट्रेस माही विज ने बताया

देवोलीना मुंबई में अपनी मम्मी और भाई के साथ रहती हैं, लेकिन इस लॉकडाउन के समय वो अकेली हैं क्योंकि लॉकडाउन से पहले ही उनकी मम्मी और भाई असम चले गए थे. अभी देवोलीना के साथ सिर्फ उनके पेट्स ही हैं. अभी देवोलीना को सारा घर का काम खुद ही करना पड़ रहा है. देवोलीना को कमर में दर्द की शिकायत भी है इसके चलते बिग बॉस के घर से बाहर भी हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement