Advertisement

डेथ ऑफ द नाइल ट्रेलर: वंडर वुमेन की हॉलीवुड फिल्म में अली फजल का अहम रोल

अली फजल ने अपनी लेटेस्ट हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा- मर्डर तो शुरुआत थी. इन मजेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया. डेथ ऑन द नील एक यात्रा रही. फिल्म के पहले ट्रेलर की झलक. 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी.

गैल गेडॉट और अली फजल गैल गेडॉट और अली फजल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

एक्टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नील का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. अली पहली बार इस फिल्म के साथ वंडर वुमेन एक्ट्रेस गैल गेडॉट के साथ काम करने जा रहे हैं. अली ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा- मर्डर तो शुरुआत थी. इन मजेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया. डेथ ऑन द नील एक यात्रा रही. फिल्म के पहले ट्रेलर की झलक. 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement

अली के अलावा इस फिल्म में वंडर वुमेन का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस गैल गेडॉट, फिल्म ब्लैक पैंथर में नजर आ चुकीं लिटिशिया राइट और नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्स एजुकेशन में दिखीं एक्ट्रेस एमा मैकी शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी मिस्त्र की नील नदी पर चल रहे क्रूज के इर्द गिर्द बुनी गई है. इस क्रूज पर एक हत्या हो जाती है जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है. गौरतलब है कि बॉलीवुड के साथ ही अली हॉलीवुड में भी हाथ आजमा रहे हैं. उनकी इससे पहले 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' और 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' जैसी हॉलीवुड फिल्मों भी रिलीज हो चुकी हैं.

फैंस को अली के शो मिर्जापुर 2 का भी है इंतजार

इस फिल्म को केनेथ ब्रैनेग ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले माइकल ग्रीन ने लिखा है. ये फिल्म मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के 1937 में आए उपन्यास पर आधारित है. ये फिल्म 23 अक्तूबर 2020 को रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि अली अपने शो मिर्जापुर से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे थे और फैंस अक्सर उनसे सीजन 2 रिलीज के बारे में पूछते हैं. अली इसके अलावा ऋचा चड्ढा के साथ शादी को लेकर भी सुर्खियों में थे लेकिन कोरोना काल के चलते उन्होंने अपनी शादी को टाल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement