
दिशा पाटनी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन दिशा की पर्सनल लाइफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से बेहद अलग है. स्क्रीन पर काफी एट्रेक्टिव लगने वाली दिशा को अपने आपको स्क्रीन पर देखना पसंद ही नहीं है. दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि असल जिंदगी में वे अपनी पब्लिक इमेज के एकदम विपरीत हैं.
रेडिफ के साथ इंटरव्यू में दिशा ने कहा कि 'मैं अपने आप से नफरत करती हूं. मुझे अपने आपको स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं है. मैं अपने आपको देखकर काफी शर्मा जाती हूं. मैं मलंग का ट्रेलर देख रही थी और मुझे बेहद अजीब लग रहा था. यही कारण है कि मैंने अभी तक ये फिल्म देखी भी नहीं है. मैंने इस फिल्म का ट्रेलर भी एक या दो बार ही देखा है. मैं अपने आपको देखना पसंद नहीं करती हूं. मैं इस चीज को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं.
अपनी आवाज से भी इरिटेट होती हैं दिशा
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे अपनी आवाज काफी इरिटेट करती है और मैं काफी शर्मीली भी हूं. हो सकता है कि मेरी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऐसा ना लगता हो लेकिन ये सच है. मैं सोशल प्लेस पर अजीब महसूस करती हूं. मुझे अपने घर में रहना पसंद है और अपना डांस और जिम्नास्टिक्स करना पसंद है. जहां तक सोशल इवेंट्स की बात है तो अगर मुझे जाना होता है तो मैं जाती हूं लेकिन मैं इंजॉयमेंट के लिए पार्टी नहीं करती हूं. मैं ड्रिंक नहीं करती हूं तो मुझे पता नहीं कि पार्टी में क्या करना होता है.'