Advertisement

फराह खान को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, संघर्ष में बीता बचपन

Farah Khan Birthday फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. शाहरुख खान के साथ वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

फराह खान फराह खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

फराह खान ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने कोरियोग्राफी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में निर्देशन करना भी शुरू किया. मगर उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. ज्यादा शराब पीने से उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर के जरिए एक खास मुकाम हासिल किया. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

Advertisement

फराह खान ने कॉलेज के दिनों से डांस सिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दरअसल एक इत्तेफाक से ही उन्हें ये फिल्म मिली थी. फिल्म में पहले मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को डांस सिखाना था. मगर डेट्स की इश्यू के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसे बाद ये कार्यभार फराह खान को दिया गया.

कोरियोग्राफी और फिल्म निर्देशन के अलावा उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करना भी काफी पसंद है. वे कई सारी फिल्मों में कैमियो रोल प्ले भी कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है से अपने करियर की शुरुआत की थी.

बहुत कम लोगों को पता होगा कि फराह खान दूसरी महिला फिल्म निर्देशक थीं जिन्हें श्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. उन्हें फिल्म मैं हूं ना के लिए चुना गया था.

Advertisement

उन्होंने कई सारे टीवी टॉक शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने मैं हूं ना, तीस मार खां, ओम शांति ओम और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. शाहरुख खान के साथ वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement