Advertisement

FilmWrap: बॉलीवुड की जन्माष्टमी, महेश भट्ट की जलेबी का 'पोस्टर' रिलीज

बॉलीवुड सेलेब्स ने कैसे दी जन्माष्टमी की बधाईयां? कैसा है फिल्म जलेबी का पोस्टर? मनोरंजन जगत की दुनिया में आज क्या कुछ हुआ खास? दिन भर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें आज तक का फिल्म रैप.

जलेबी का पोस्टर और अमिताभ द्वारा शेयर की गई तस्वीर जलेबी का पोस्टर और अमिताभ द्वारा शेयर की गई तस्वीर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी. शि‍ल्पा ने अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके बेटे दही हांडी फोड़ते हुए देखा जा सकता है. शि‍ल्पा ने लिखा, "जय कन्हैया लाल की, पहली बार मेरे छोटे कान्हा, हमारा बेटा वियानराज दही हांडी फोड़ने की कोशिश करता हुआ. सबको जन्मा‍ष्टमी की बहुत-बहुत बधाई." अमिताभ ने ट्विटर पर दही हांडी फोड़ते हुए ए‍क थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा उन्होंने पत्नी जया बच्चन के साथ भी जन्माष्टमी स्पेशल पोस्टर्स शेयर किए हैं.

Advertisement

Janmashtami: बिग बी से लेकर शि‍ल्पा शेट्टी तक सेलेब्स ने दी बधाई

फिल्म निर्माता महेश भट्ट आगामी फिल्म 'जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव' के लिए उत्साहित हैं.  उनका कहना है कि इसकी कहानी समस्याओं और कशमकश के बीच जिंदगी जीने पर आधारित हैं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म द्वारा समर्थित फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसे पुष्पदीप भारद्वाज ने निर्देशित किया है. महेश भट्ट ने कहा, "जलेबी आपको बताती है कि जब पुरानी चीजें खत्म हो जाए और कुछ नया नहीं हो रहा हो तो कैसे जिएं." इस फिल्म के साथ टेलीविजन अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

ज‍िंदगी जीना स‍िखाएगी महेश भट्ट की 'जलेबी', सामने आया पोस्टर

अच्छी फिल्में अपने दर्शकों तक पहुंच ही जाती हैं. राजकुमार राव की स्त्री एक कमाल की फिल्म है. रिलीज से पहले ट्रेड पंडितों ने इसे लेकर तमाम आंकलन किए थे जो अब गलत साबित हो रहे हैं. सामान्य बजट में बनी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म तीन दिन के अंदर ही अपनी लागत निकालने में कामयाब हो गई है. फिल्म का कुल बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये हॉरर कॉमेडी फिल्म रविवार तक भारतीय बाजार में 31.26 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.

Advertisement

Box office: 3 दिन में लागत वसूल, क्या साल की बड़ी हिट है Stree?

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन द‍िनों अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन यहां दर्शकों की भीड़ ने अनुष्का को देखकर जो र‍िएक्शन द‍िया उसे देखकर एक्ट्रेस शरमा गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं. यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी. दर्शकों की भीड़ में व‍िराट कोहली का क्रेज देखकर आख‍िरकार अनुष्का को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी.

सुई-धागा के प्रमोशन में कोहली के नारे, अनुष्का को कहनी पड़ी ये बात

अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी प्रोग्राम KBC सीजन-10 दस्तक देने जा रहा है. प्रोगराम के पिछले सीजन की यादें अभी भी लोगों के जेहन में ताजा होंगी. पिछले वर्ष जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार केबीसी के सीजन 9 की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. बता दें कि ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी थी. एक करोड़ के सवाल के दौरान अनामिका इतना घबरा गई थीं कि उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को उन्हें भगा ले चलने को कह डाला. खैर ये तो हंसी-मजाक का पार्ट था लेकिन क्या आप जानते हैं किन सवालों का जवाब देकर करोड़प‍ति बनी अनामि‍का.

Advertisement

 पिछले सीजन इन 15 सवालों के जवाब देकर ये महिला बन गई थी करोड़पति

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement