Advertisement

Film Wrap: दिलबर गाने पर नाचीं नोरा, इस वजह से सुपरस्टार बने विक्की

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.  

तो कटरीना कैफ की वजह से सुपरस्टार बन गए विक्की कौशल?

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मसान, लव पर स्क्वायर फीट, राजी, संजू और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों के माध्यम से खुद को एक अभिनेता के तौर पर साबित किया है. विक्की ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बूते हर बार यह प्रूव किया है कि वह इस इंडस्ट्री में टिकने के लिए योग्य दावेदार हैं. एक चैट शो पर बातचीत के दौरान विक्की अपनी ट्रेनिंग के दिनों को याद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने हुनर को इंस्टीट्यूट में तराशा.

Advertisement

दिलबर गाने पर नोरा फतेही-वरुण धवन का डांस ऑफ, वीडियो वायरल

वरुण धवन और नोरा फतेही के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म स्ट्रीट डांसर के रैपअप पार्टी में दोनों ने दिलबर गाने पर डांस ऑफ किया. वीडियो में नोरा वैली डांस के साथ डांसिंग ऑफ की शुरुआत करती हैं. फिर वरुण धवन उन्हें ज्वॉइन करते हैं. क्रू मेंबर और दूसरे डांसर दोनों को चियरअप करते नजर आए.

तो इस वजह से अनुराग के सामने प्रेरणा खोलेगी अपनी प्रेग्नेंसी का राज!

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में फिलहाल चल रहे प्लॉट में अनुराग और प्रेरणा हनीमून मनाने के लिए गए हैं. लेकिन प्रेरणा ने उनके हनीमून को खराब करने के लिए पूरी तैयारी की है. वहीं, शो के रिलीज प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेरणा, होली वाले दिन अनुराग को प्रेग्नेंट होने वाली बात बता देगी. लेकिन शो में दिखाया गया था कि प्रेरणा, अनुराग को प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताने का फैसला लेती है.

Advertisement

कटरीना कैफ ने खरीदी 65 लाख की कार, सलमान खान से ग‍िफ्ट मिलने की चर्चा

कटरीना कैफ ने दुबई टूर से वापस आने के बाद अपने लग्जरी कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर को एड किया है. तकरीबन 50 से 65 लाख रुपये कीमती लग्जरी कार के नए नंबर के लिए कटरीना कैफ ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी चर्चा है कि कटरीना कैफ को कार सलमान खान से ग‍िफ्ट में मिली है.

होटल का 4.5 लाख रुपये चुकाए बिना भाग गई एक्ट्रेस, पुलिस में शिकायत

पचास से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस पूजा गांधी को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने होटल का 4.5 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही फरार हो गईं. पूजा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली सिनेमा की ढेरों फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वैसे इससे पहले भी पूजा को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement