Advertisement

Film Wrap: सलमान की वजह से प्रीति से मिले बॉबी देओल, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी TV की बहू

प्रीति जिंटा के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान, यूलिया वांतूर, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ बॉबी देओल भी पहुंचे. टीवी की दुनिया में निया शर्मा के लेटेस्ट फोटोशूट के खूब हो रहे हैं चर्चे. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

प्रीति जिंटा के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान, यूलिया वांतूर, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ बॉबी देओल भी पहुंचे. टीवी की दुनिया में निया शर्मा के लेटेस्ट फोटोशूट के खूब हो रहे हैं चर्चे. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

सलमान खान की वजह से प्रीति जिंटा से मिले बॉबी देओल

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना बर्थ डे मना रहीं हैं. इस मौके पर बीती रात एक ज़बरदस्त पार्टी हुई, जिसमें प्रीति के ख़ास दोस्त सलमान ख़ान समेत कई सितारे शामिल हुए. प्रीति सलमान खान की फैमिली से काफी नजदीक हैं. उनके साथ यूलिया वंतूर समेत सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल भी नजर आए.

Advertisement

सनी देओल और प्रीति जिंटा 15 साल बाद फिल्म में आएंगे नजर

सनी देओल की बहुप्र‍तीक्षि‍त फिल्म भैयाजी सुपरहिट आखि‍रकार रिलीज होने जा रही है. 7 साल पहले शुरु हुई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा और सनी देआल जल्द ही गाना शूट करने वाले हैं. सनी और प्रीति 15 साल बाद किसी फिल्म के लिए साथ शूट करते दिखेंगे.

ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा टीवी की बहू का बोल्ड अवतार, PHOTOS

टीवी की बोल्ड बहू निया शर्मा अपने नए फोटोशूट की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. वह वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 में नजर आने वाली हैं. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट रिषभ खन्ना के लिए फोटोशूट कराया है. जिसमें वह बोल्ड ब्यूटी उभकर सामने आ रही हैं.

लहू पर टैक्स: क्या पैडमैन के कहने पर 12% GST हटाएगी सरकार?

Advertisement

आर बाल्की के डायरेक्शन में अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म पैडमैन अगले हफ्ते यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक साधारण व्यक्ति के असाधारण मिशन की कहानी है. उसका मिशन महिलाओं की हाइजिन से जुड़े सैनिटरी नैपकीन को लेकर है, ज्यादातर भारतीय समाज में आज भी खुलकर इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की जाती है. हालांकि अक्षय की फिल्म और हाल ही में सैनिटरी नैपकीन को GST के दायरे में लाने के बाद से इस पर चर्चा की जा रही है.

हिमेश रेशमिया के गाने अशि‍क बनाया पर उर्वशी रौतेला के बोल्ड मूव्स

हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म हेट स्टोरी 4 का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना है हिमेश रेशमिया का हिट सॉन्ग आशि‍क बनाया आपने सॉन्ग का रिक्रिएट वजर्न. इस गाने के नए वजर्न के लिए हिमेश की आवाज के साथ नेहा कक्कड़ की जुगलबंदी की गई है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आशि‍क बनाया की धुन पर बोल्ड डांस मूव्स करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के इस नए वर्जन को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है. गाने में उर्वशी के अलवा एक्टर करण वाही भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की तरह गाने में भी उर्वशी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. नेहा कक्कड की सेंशुअस आवाज पर उर्वशी के डांस मूव्य बिलकुल फिट नजर आ रहे हैं. गाने के बीच हि‍मेश की आवाज सुनना बेहतर फील देता है.

Advertisement

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा ने स्विम सूट में कराया फोटोशूट

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा उर्फ सादिया सिद्दीकी इन दिनों टीवी वर्ल्ड में अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. चर्चा में आने की वजह है उनका स्वि‍मसूट में कराया गया बोल्ड फोटोशूट. तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी सा के किरदार में अब तक सा‍दिया राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं लेकिन शो के आने वाले ट्विस्ट ट्रैक में सादिया ब्लैक स्विमसूट में बीच किनारे इठलाती हुईं नजर आएंगी.

अमृता की बर्थडे पार्टी का जश्न, boho-chic थीम में दिखीं गर्ल्स गैंग

मंगलवार को अमृता अरोड़ा अपने 40वें बर्थडे का जश्न मनाने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ गोवा पहुंची थीं. प्राइवेट जेट में सवार होकर वह अपने करीबी दोस्तों (करिश्मा, करीना, मलाइका, सीमा खान, सैफ अली खान) के साथ निकलीं और बीती रात सभी ने जमकर पार्टी की. अमृता के बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. पार्टी की थीम boho-chic रखी गई. सभी लेडीज इसी थीम में पार्टी में पहुचीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement