Advertisement

Film Wrap: सड़कों पर पापड़ बेचता नजर आया सुपरहीरो, विराट ने अनुष्का को यूं लगाया गले

राजस्थान की सड़कों पर पापड़ बेचते नजर आए बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रितिक रोशन, फिल्म सुपर 30 के शूट का है ये नजारा. वहीं मैच के दौरान अनूष्का को मिस कर रहे हैं विराट, इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

राजस्थान की सड़कों पर पापड़ बेचते नजर आए बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रितिक रोशन, फिल्म सुपर 30 के शूट का है ये नजारा. वहीं मैच के दौरान अनूष्का को मिस कर रहे हैं विराट, इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

राजस्थान की सड़कों पर पापड़ क्यों बेच रहा बॉलीवुड का सुपरहीरो?

एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म सुपर-30 की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिन पहले बनारस के घाट पर रितिक शूटिंग करते स्पॉट हुए थे. शूटिंग से लीक हुई रितिक की तस्वीरों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान रह गए थे. बनारस में किसी को कानों कान भनक नहीं लगी थी कि रितिक वहां शूटिंग कर रहे हैं. बनारस के बाद एक्टर राजस्थान पहुंचे हैं. फिल्म के सेट से शूटिंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. फोटो में साइकिल पर बैठे पापड़ बेचते हुए रितिक को पहचानना नामुमकिन सा है.

Advertisement

PHOTO of the day: जब विराट ने अनुष्का को यूं लगाया गले

अपने फैन्स के लिए स्टार क्रिकेटर वि‍राट कोहली ने एक खास तोहफा दिया है. विराट ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अनुष्का को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. स्टार कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है.ये फोटो चंद मिनटों में ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

क्या राजनीति के लिए BJP ज्वाइन करेंगी कंगना? ये है सच्चाई

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति ज्वाइन करने जा रही हैं? सूत्रों के हवाले से इस तरह की एक खबर सामने आई है. एक वेब पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कंगना राजनीति में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मिल चुकी हैं. कंगना की समझदारी और अभिनय से मोदी प्रभावित भी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि कंगना हिमाचल प्रदेश से राजनीति में प्रवेश करेंगी. हिमाचल कंगना का होम स्टेट भी है.

Advertisement

कैलेंडर में प्रियंका की फोटो असमिया संस्कृति के खिलाफ, कांग्रेस ने कहा- हटाओ

पूर्वोत्तर को लेकर प्रि‍यंका चोपड़ा से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है. एक कैलेंडर में इस्तेमाल प्रियंका की फोटो को संस्कृति के खिलाफ बताया जा रहा है. दरअसल, प्रियंका असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ATDC) की ब्रांड एम्बेसडर है. हाल ही में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उनकी फोटो के साथ एक कैलेंडर लॉन्च किया गया था. लेकिन कैलेंडर पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. असम में बीजेपी की सरकार है.

बेडशीट पहनकर अमीषा पटेल ने दिए ऐसे पोज, फिर हुईं TROLL

कहो ना प्यार और गदर जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल चाहे लंबे अरसे से इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट को शेयर करने को लेकर एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

फॉलोअर घटने से नाराज थे अमिताभ बच्चन, मनाने आई Twitter टीम

सोशल प्लेटफॉर्म पर बाकी स्टार्स के मुकाबले सबसे एक्टिव रहने वाले सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट कि‍या कि उस मसले को हल करने के लिए खुद ट्विटर टीम को भारत आना पड़ा. आखि‍र महानायक ने ऐसा क्या ट्वीट किया था आइए जानें:

Advertisement

ऐसे शुरू हुई थी सलमान-अरिजीत की अनबन, अब तक सुलह नहीं!

अरिजीत सिंह और सलमान खान के साथ अनबन का किस्सा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. साल 2014 में गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान सलमान के साथ बेरुखी से पेश आए अरिजीत अपने इस बर्ताव के लिए 4 साल बाद भी सलमान को मनाने में नाकाम रहे हैं.

मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड ने की सीक्रेट वेडिंग, देखें PHOTOS

टीवी के मशहूर एक्टर गौरव चोपड़ा ने हितिशा के साथ एक निजी फंक्शन में शादी कर ली. शादी की सभी रस्मों को बहुत सीक्रेट रखा गया था. इसमें गौरव और हितिशा के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement