Advertisement

FilmWrap: बिग बॉस से पुनीश बाहर, अक्षय को इस उम्र में पीरियड्स के बारे में चला पता

बिग बॉस विनर की रेस से बाहर पुनीश, अक्षय को इस उम्र में पीरियड्स के बारे में पता चला था, सोनम को इस उम्र में शुरू हुआ था पीरियड्स, 'कॉल गर्ल' कमेंट पर शिल्पा के भाई ने दिया हिना खान को जवाब, जानें दिन भर की बॉलीवुड की खबरें...

पुनीश शर्मा पुनीश शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

बिग बॉस विनर की रेस से बाहर पुनीश, अक्षय को इस उम्र में पीरियड्स के बारे में पता चला था, सोनम को इस उम्र में शुरू हुआ था पीरियड्स, 'कॉल गर्ल' कमेंट पर शिल्पा के भाई ने दिया हिना खान को जवाब, जानें दिन भर की बॉलीवुड की खबरें...

बिग बॉस विनर की रेस से बाहर पुनीश, सबूत के तौर पर ये फोटो वायरल

Advertisement

बिग बॉस का फिनाले कुछ ही घंटों में टेलीकास्ट होने वाला हैं. खबर है कि कॉमनर पुनीश शर्मा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें शिल्पा, हिना, विकास के मुकाबले कम वोट मिले और वे टॉप-3 में अपनी जगह नहीं बना पाएं. पुनीश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये एलिमिनेशन के बाद की तस्वीर है.

अक्षय ने बताया- 20 साल की उम्र में पीरियड्स के बारे में पता चला था

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म मेन्सटूरेशनल हाइजिन पर है. हमारे देश में पीरियड्स को एक टैबू माना जाता है. लोग खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं करते. अक्षय को खुद इस बारे में 20 साल की उम्र तक नहीं पता था.

Advertisement

सोनम को इस उम्र में शुरू हुआ था पीरियड्स, कहा- टेंशन में रहती थी

सोनम कपूर आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म रुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते सैनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई थी. प्रमोशन के दौरान सोनम से उनके पहले पीरियड्स के बारे में पूछा गया.

BIGG BOSS: 'कॉल गर्ल' कमेंट पर शिल्पा के भाई ने दिया हिना खान को जवाब

कुछ दिनों पहले बिग बॉस में हिना खान ने शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कह दिया था, जिससे उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस मामले पर अब शिल्पा के भाई आशुतोष ने रिएक्ट किया है.

मनवीर गुर्जर को मिली बॉलीवुड फिल्म, इस हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस

बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर गुडन्यूज सामने आ रही है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'आज की अयोध्या' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें मनवीर के साथ श्रद्धा दास हीरोइन होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement