Advertisement

FilmWrap: पहले एलिमिनेशन में रो पड़ीं 'भाभी जी', जल्द सगाई कर सकते हैं प्रभास

बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही जुड़वा 2 जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के फर्स्ट एलिमिनेशन में शिल्पा शिंदे निशाना बनी हैं. ऐसी फिल्मी गॉसिप के अलावा कैसा रहा सितारों का हाल. जानें, यहां...

शि‍ल्पा शि‍ंदे और प्रभास शि‍ल्पा शि‍ंदे और प्रभास
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही जुड़वा 2 जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के फर्स्ट एलिमिनेशन में शिल्पा शिंदे निशाना बनी हैं. ऐसी फिल्मी गॉसिप के अलावा कैसा रहा सितारों का हाल. जानें, यहां...

Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू

बिग बॉस- 11 का पहला दिन कंटेस्टेंट्स के झगड़ों का गवाह बना, तो दूसरे दिन उन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार. दूसरे दिन इस सीजन का पहला नॉमिनेशन होना था. घर के सभी सदस्यों को दो-दो नाम नॉमिनेशन के लिए नाम लेने थे.सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे के नाम रहे. शिल्पा को नॉमिनेशन में छह वोट मिले. नॉमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट पाने के बाद शि‍ल्पा चौंक गईं और उनके आंसू छलकने लगे. श‍िल्पा को इस बात की बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि उनका नाम सबसे पहले एलिमिनेशन राउंड के लिए नॉमिनेट होगा. शिल्पा के बाद जुबैर, हिना और ज्योति को सबसे ज्यादा वोट मिले. मगर बिग बॉस के घर में कुछ भी इतना सीधे तरीके से कहां होता है! इस नॉमिनेशन में भी पड़ोसियों के साथ बिग बॉस ने लगाया ट्विस्ट का तड़का. दरअसल पड़ोसियों को किसी एक नॉमिनेटिड सदस्यों को बचाने और दो को नॉमिनेट करने की ताकत दी गई है. बिग बॉस के इस निर्देश के चलते पड़ोसियों ने हिना खान को सुरक्षि‍त कर लिया.

Advertisement

6000 रिश्ते ठुकरा चुके हैं प्रभास, 2 महीने बाद अनुष्का शेट्टी से कर सकते हैं सगाई!

बाहुबली-2 में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की केमिस्ट्री देखकर सिर्फ दर्शक ही हैरान नहीं थे, आलोचकों ने भी दोनों की जोड़ी को खूब सराहा था. फिल्म रिलीज होने के बाद जितनी चर्चा इसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की थी, उतनी ही इस बात की भी कि क्या अनुष्का और प्रभास सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली की सक्सेस के बाद प्रभास को शादी के करीब 6 हजार प्रस्ताव मिल चुके हैं. जिसे उन्होंने खारिज कर दिया. अब वो अनुष्का से सगाई कब करेंगे, इसका ऑफिशियली तो कोई जवाब अब तक नहीं मिला है, लेकिन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक के बाद एक कोई न कोई चर्चा सामने आती ही रहती है. अब सुनने में आया है कि दोनों इस साल के आखिर तक सगाई करने वाले हैं. इस पर प्रभास और अनुष्का की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते अभी प्रभास इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं.

Advertisement

Box office: 100 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर जुड़वा 2, ये है 5 दिन की कमाई

डेविड धवन की कॉमिक एंटरटेनर फिल्म जुड़वा 2 की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म रिलीज के पांचवे दिन भी शानदार कमाई दर्ज करवा रही है. बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन स्टारर जुड़वा 2 ने पांच दिन में 85.30 करोड़ रु की कमाई कर ली है. 20 साल के बाद डेविड धवन ने जुड़वा की रिमेक बनाई है. इस फिल्म के मशहूर किरदार राजा और प्रेम की स्क्रीन कैमिस्ट्री के लिए दर्शकों का थिएटर्स के बाहर जैसे तांता लग गया है. लंबे अरसे बाद फैमिली एंटरटेनर का रिलीज होने का फायदा जुड़वा 2 के मेकर्स को खूब मिल रहा है.

ये रहा केबीसी 9 में 7 करोड़ का सवाल, क्या मालूम है इसका जवाब?

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो KBC को इस सीजन का पहला करोड़पित मिल गया है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का जवाब देने से चूक गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस 7 करोड़ी सवाल का जवाब. अनामिका ने 1 करोड़ के सवाल का जवाब बिना किसी लाइफलाइन के दिया था. लेकिन 16वां जैकपॉट सवाल इतना टफ था कि उन्होंने रिस्क ना लेकर क्विट करना बेहतर समझा. चलिए बताते हैं उस सवाल के बारे में जिसने अनामिका को इस सीजन का सबसे बड़ा विजेता बनने से रोक दिया.

Advertisement

बेटे के सपोर्ट में बोले राकेश रोशन- कंगना की तरह लूज टॉक नहीं करते

कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना ने रितिक पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. जिसपर रोशन परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था. हाल ही में रितिक ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराई है. अब मामले में कंगना के आरोपों पर राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, हम लोग कंगना की तरह बेतुकी बातें करने में विश्वास नहीं करते. DNA को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, हम लोग लूज टॉक नहीं करते. हम किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में यकीन नहीं करते. हमने अपनी शिकायत सारे सबूतों के साथ सौंप दी है. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं क्योंकि ये पब्लिक डोमेन में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement