Advertisement

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की फिल्म 'मिर्ज्या' का नया पोस्टर आया सामने

हर्षवर्धन और सैय्यामी स्टारर फिल्म 'मिर्ज्या' का नया पोस्टर जारी किया गया है.

'मिर्ज्या' के नए पोस्टर में हर्षवर्धन और सैय्यामी 'मिर्ज्या' के नए पोस्टर में हर्षवर्धन और सैय्यामी
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

फिल्म 'मिर्ज्या' का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें हर्षवर्धन और सैय्यामी प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में हर्षवर्धन, जो कि 'मिर्ज्या' साहेबा का किरदार निभा रहे हैं, सैय्यामी के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

पोस्टर के बैकग्राउंड में तीर है, जो युद्ध के दौरान दोनों की प्रेम कहानी को बताने के लिए काफी है. पहले ट्रेलर और अब पोस्टर को देखकर यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने कपल्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है.

Advertisement

फिल्म एपिक लव स्टोरी है जिसमें मिर्ज्या, अपने प्यार साहिबा को पाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. फिल्म के मुख्य किरदार को निभाने के लिए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने कई दिनों तक प्रैक्टिस भी की है. साथ ही सैय्यामी ने भी अपने डेब्यू को बेस्ट बनाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया है.

पापा अनिल कपूर ने फिल्म के नए पोस्टर के जारी होने की खुशी अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, 'मोहब्बतों के रंगों से सराबोर 'मिर्ज्या' का पोस्टर आपके सामने है जो एक सच्ची प्यार की कविता कहती है.'

'मिर्ज्या' का डायरेक्शन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है. कहानी गुलजार ने लिखी है और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement