Advertisement

पहलाज निहलान ने आरोप लगाते हुए कहा, सुना है अनुराग ने AAP से पैसे खाएं हैं

पहलाज निहलानी ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर उठे विवाद पर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि अनुराग ने पंजाब को गलत ढंग से पेश करने के लिए आप पार्टी से पैसे खाए हैं.'

IANS/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख पहलाज निहलानी ने बुधवार को 'उड़ता पंजाब' संबंधी विवाद की आग में घी डालने का काम किया.

उन्होंने इसके को प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म में पंजाब को गलत ढंग से पेश करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) से पैसे खाए हैं. उल्लेखनीय है कि यह सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब निहलानी ने 'उड़ता पंजाब' के कंटेंट पर आपत्ति जताई और इसके निर्माताओं-फैंटम फिल्म्स (अनुराग कश्यप की) और बालाजी मोशन पिक्चर्स से इसका रिलीज प्रमाण-पत्र पाने के लिए इसमें 89 कट लगाने के लिए कहा. अनुराग ने निहलानी के इस सुझाव की निंदा करते हुए उन्हें 'तानाशाह' करार दिया था.

Advertisement

'टाइम्स नाउ' चैनल ने निहलानी से पूछा था कि क्या उन पर 'उड़ता पंजाब' को लेकर किसी तरह का राजनीतिक दबाव है? जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं. मैं किसी से नहीं मिला और मैं इससे वाकिफ नहीं हूं कि कौन क्या पद संभाल रहा है.' जब निहलानी से यह सवाल किया गया, 'तो फिर अनुराग कश्यप आपको निशाना क्यों बना रहे हैं? जवाब में निहलानी ने कहा, 'यह उनका निर्णय है. मैंने सुना है कि उन्होंने 'आप' से पैसे खाए हैं...'

यह पूछे जाने कि आपका मतलब है कि अनुराग ने पंजाब को गलत ढंग से पेश करने के लिए आप पार्टी से पैसे लिए हैं? निहलानी ने कहा, 'हां, मैंने तो यही सुना है. फिल्म जगत में तो यही बातें चल रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement