Advertisement

रिलीज से पहले ही सुपरस्टर रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' लीक

'सुल्तान', 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के बाद रजनीकांत की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्ष‍ित फिल्म 'कबाली' भी ऑनलाइन लीक.

'कबाली' में रजनीकांत 'कबाली' में रजनीकांत
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' रिलीज से पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षि‍त करने में सफल रही है. फिल्म के गानों से लेकर रजनीकांत के गैंगस्टर लुक पहले ही हिट हो चुके हैं लेकिन महज रिलीज को जब तीन दिन बाकी रह गए हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाली पाइरेसी का शि‍कार 'कबाली' भी हो गई है.

Advertisement

इसे लेकर कई खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर काबाली को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं. डार्क वेब इंटरनेट का ऐसा कॉर्नर हैं जहां पर सॉफ्टवेयर के जरिए और ऑथोराइजेशन हासिल कर फिल्म बिजनेस को आहत किया जाता है. इस फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अधि‍कारियों से इस तरह के unauthorised लिंक्स को ह‍टाने की मांग की गई है.

'काबाली' से पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब', सलमान खान की 'सुल्तान' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी ऑनलाइक लीक हो चुकीं हैं. हालांकि 'ग्रेट गैंड मस्ती' की टीम ने फिल्म के लीक को लेकर FCAT के किसी शख्स पर फिल्म लीक करने का आरोप लगाया था लेकिन 'काबाली' को किसने लीक किया है इसका पता लगाना मुश्किल बताया जा रहा है.

Advertisement

सेंसर बोर्ड के चीफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'इन लोगों ने रजनीकांत की फिल्म को भी नहीं बख्शा. 'कबाली' को चेन्नई में सेंसर किया गया है, इसलिए इसका हमारे मुंबई स्थित ऑफिस से कुछ लेना देना नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह फिल्मों का लीक होना बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्मों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता खासकर 'सुल्तान' और 'कबाली' जैसी फिल्मों को. फि‍ल्म के लीक होने का नुकसान छोटी फिल्मों को ज्यादा उठाना पड़ता है जैसे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों को.

रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' देशभर में 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement