
लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं. स्टार्स भी अपने घरों में हैं. ऐसे में कोई पुरानी फिल्में देख रहा, कोई घर के काम कर रहा तो कोई पुराने दोस्तों से बात करके वक्त बिता रहा है. हमेशा एक्टिव रहने वाले सीनियर एक्टर अनुपम खेर भी कुछ ऐसा करके ही वक्त बिता रहे हैं. उन्होंने अपने साथी एक्टर शक्ति कपूर को वीडियो कॉल करके खूब बातें कीं. दोनों ने एक दूसरे के साथ बिताए गए पुराने पलों को याद किया.
अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी सीरीज कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी के तहत आज अपने दोस्त और कई फिल्मों में साथ काम कर चुके शक्ति कपूर का नंबर लगाया.
बालों के टॉपिक पर भी की बात
अनुपम खेर और शक्ति कपूर के बीच बालों को लेकर भी बात हुई है. शक्ति कपूर ने बताया कि वे इन दिनों खुद को कैसे पॉजिटिव रख रहे हैं. शक्ति कपूर का कहना है कि मैंने कई वीडियोज अपलोड करके बताया कि ये बुरा वक्त है निकल जाएगा. हम लोगों को साथ रहकर चलना है.
रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा
जब कंगना रनौत ने निभाया था सीता का किरदार, वायरल हो रही बचपन की फोटो
शक्ति कपूर ने सुनाए पुराने डॉयलॉग
शक्ति कपूर ने अपनी पहचानी आवाज में अपने पुराने डायलॉग बोलकर सुनाए. उन्होंने अपनी आवाज में आउ और लोलिता बोलकर दिखाया. साथ ही दोनों ने अपनी फिल्म कर्मा की भी चर्चा की.
बता दें कि कुछ समय पहले अनुपम खेर न्यूयॉर्क से लौटे हैं. इस बीच कोरोना के डर के कारण लॉकडाउन है और वे भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में वे घर से ही अपने पुराने दोस्तों से बातचीत करते हैं. वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को मोटिवेट करते रहते हैं.