Advertisement

रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा

लॉकडाउन के बीच रामायण सीरियल फिर दर्शकों के बीच काफी फेमस हो गया है. शो में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने एक थोब्रैक फोटो शेयर किया है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रामायण में सुनील लहरी रामायण में सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कोरोना के चलते पूरा देश इस समय अपने घर में कैद है. लॉकडाउन की वजह सभी काम ठप हैं और सब कुछ ठहर गया है. इस बीच लोगों को एंटरटेंन करने के लिए और उनकी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए दूरदर्शन ने फिर रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू किया है. शो को मिल रही ऐसिहासिक टीआरपी इस बात का गवाह है कि आज भी दर्शकों के बीच रामानंद सागर की रामायण का बोलबाला है.

Advertisement

लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस बीच अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में रामायण की पूरी टीम साथ दिख रही है. खुद सुनील तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं- ये रामायण से जुड़ी सबसे बेहतरीन तस्वीर है क्योंकि यहां स्क्रीन के सामने और स्क्रीन के पीछे काम करने वाला हर कलाकार साथ खड़ा है. ये मेरे यादगार पलों में से एक है. तस्वीर की बात करें तो इसमें रामायण की पूरी स्टारकास्ट साथ नजर आ रही है. फोटो में रामानंद सागर भी बैठे दिख रहे हैं.

लोग कर रहे जमकर तारीफ

सुनील लहरी द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और पूरी टीम की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने तो सुनील लहरी की जमकर तारीफ की है. वो लिखती हैं- सर आप एक सच्चे कलाकार हैं. मैं और मेरा परिवार रामायण देखते हैं. आपने लक्ष्मण के रोल के साथ पूरा न्याय किया है.

Advertisement

रामायण: टीवी के लक्ष्मण को पहले मिला था शत्रुघ्न का रोल, फिर ऐसे पलटी किस्मत

जब कंगना रनौत ने निभाया था सीता का किरदार, वायरल हो रही बचपन की फोटो

बता दें कि इस समय दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है. शो के लिए दर्शकों का क्रेज देखते ही बन रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement