Advertisement

28 साल छोटी गर्लफ्रेंड को यूं बिठा मिलिंद ने लगाए पुश अप्स, VIDEO VIRAL

मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पुश अप्स कर रहे हैं और अंकिता उनकी पीठ पर बैठी हुई हैं.

मिलिंद सोमन के पीठ पर बैठीं गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर मिलिंद सोमन के पीठ पर बैठीं गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

पिछले कुछ महीनों से मिलिंद सोमन अपनी 23 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के कारण चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें हमेशा वायरल होती हैं.

मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पुश अप्स कर रहे हैं और अंकिता उनकी पीठ पर बैठी हुई हैं.

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, मिलिंद अंकिता के पेरेंट्स से मिलने गुवाहाटी भी गए थे.

Advertisement

मिलिंद सोमन खुद से 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी!

आपको बता दें कि अंकिता एयरहोस्टेस हैं और मिलिंद से 28 साल छोटी है. जब मिलिंद और अंकिता की डेटिंग की खबरें आईं थीं तब मिलिंद को यह कहकर ट्रोल किया गया कि वे 18 साल की लड़की को डेट कर रहे हैं, लेकिन अंकिता की उम्र 23 साल बताई गई है.

अपने से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंचे मिलिंद सोमन, शेयर की PHOTO

आपको बता दें कि मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मेयलेनी जेम्पनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 2009 में टूट गया था. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में आयोजित वैली ऑफ फ्लॉवर्स में हुई थी. उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को भी डेट किया था. दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर था.

Advertisement

इसके पहले इसी साल फरवरी में मिलिंद ने 517 किलोमीटर दौड़ कर दुनिया की सबसे मुश्किल रेस पूरी की थी. उन्होंने यह कारनामा फ्लोरिडा के अल्ट्रामैन मेराथन में करके दिखाया था. उन्होंने यह रेस नंगे पैर पूरी की थी. इसके पहले 2015 में उन्होंने 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा कर 'आयरनमैन ऑफ इंडिया' का खिताब जीता था.

मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

मिलिंद ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान केतन मेहता के सीरियल 'कैप्टन व्योम' (1998-99) से मिली. इस साइंस फिक्शन शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था.

वो हाल ही में फिल्म 'शेफ' (2017) में दिखे हैं. वो फिटनेस प्रमोटर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement