Advertisement

अपने से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंचे मिलिंद सोमन, शेयर की PHOTO

सुपरमॉडल मिलिंद सोमन बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जाते जाते हैं. 51 साल के मिलिंद हाल ही में अमेजन इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक करते नजर आए थे, लेकिन उनकी रैंप की तस्वीरों से ज्यादा अटेंशन उनके बैक स्टेज तस्वीर को मिली.

गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमन गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

सुपरमॉडल मिलिंद सोमन बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जाते जाते हैं. 51 साल के मिलिंद हाल ही में अमेजन इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक करते नजर आए थे, लेकिन उनकी रैंप की तस्वीरों से ज्यादा अटेंशन उनके बैक स्टेज तस्वीर को मिली.

दरअसल उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनकी मां भी वहां मौजूद थीं. उनकी मां की उम्र 78 है और उन्होंने रैंप पर वॉक करने के साथ-साथ स्टेज पर योग कर के भी दिखाया.

अंकिता संग मिलिंद का रिलेशनशिप कुछ महीनों पहले ही लाइमलाइट में आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता एयर-होस्टेस हैं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को पब्लिक किया था.

आपको बता दें कि मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मेयलेनी जेम्पनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 2009 में टूट गया था. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में आयोजित वैली ऑफ फ्लॉवर्स में हुई थी. उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को भी डेट किया था. दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर था.

नंगेपैरों से मिलिंद सोमन 517 कि.मी दौड़े, 51 साल की उम्र में पूरी की दुनिया की सबसे मुश्किल रेस

Advertisement

इसके पहले इसी साल फरवरी में मिलिंद ने 517 किलोमीटर दौड़ कर दुनिया की सबसे मुश्किल रेस पूरी की थी. उन्होंने यह कारनामा फ्लोरिडा के अल्ट्रामैन मेराथन में करके दिखाया था. उन्होंने यह रेस नंगे पैर पूरी की थी. इसके पहले 2015 में उन्होंने 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा कर 'आयरनमैन ऑफ इंडिया' का खिताब जीता था.

मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

मिलिंद ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान केतन मेहता के सीरियल 'कैप्टन व्योम' (1998-99) से मिली. इस साइंस फिक्शन शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था.

वो हाल ही में फिल्म 'शेफ' (2017) में दिखे हैं. वो फिटनेस प्रमोटर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement