Advertisement

संता बंता प्रा. लि. का मोशन पोस्टर रिलीज

कॉमेडी फिल्म 'संता बंता प्रा. लि.' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. मोशन पोस्टर को देखकर फिल्म के तेवरों को बखूबी समझा जा सकता है.

नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कैरेक्टर संता बंता के जोक्स अब तक आपने सिर्फ सुने ही होंगे लेकिन अब संता बंता बड़े पर्दे पर लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. हाल ही कॉमेडी फिल्म 'संता बंता प्रा. लि.' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

मोशन पोस्टर को देखकर फिल्म के तेवरों को बखूबी समझा जा सकता है. फिल्म की पंच लाइन ही यह है कि, 'लिव लाइफ 'सिंह' साइज'. मतलब सरदारों को लेकर फिल्म में फुलटू धमाल रहने वाला है. फिल्म में एक्टर वीर दास और बमन ईरानी लीड रोल में हैं और फिल्म को आकाशदीप साबिर ने डायेक्ट किया है.

Advertisement

वायकॉम-18 की यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी. चुटकलों की दुनिया में संता बंता का जोक्स का सिक्का चलता है, उम्मीद करते हैं डायरेक्टर बड़े परदे पर भी गुदगुदाने में सफल रहेंगे.

देखें कॉमेडी फिल्म 'संता बंता प्रा. लि.' का मोशन पोस्टर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement