Advertisement

एम एस धोनी की बायोपिक पर बैन नहीं लगाया: पाकिस्तानी सीबीएफसी अध्यक्ष

धोनी पर बेस्ड फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को पाकिस्तान में नहीं किया गया बैन, पाकिस्तानी सीबीएफसी अध्यक्ष ने दिया बयान.

फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बेस्ड बॉलीवुड फिल्म 'एम.एस. धौनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' पर पाकिस्तान में बैन नहीं लगाया गया है. उनका दावा है कि नीरज पांडे निर्देशित फिल्म को सर्टिफाइड के लिए पाकिस्तान लाया ही नहीं गया.

मीडिया में खबरें आई थीं कि भारत की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को दी गई धमकियों के जवाब में पाकिस्तान में फिल्म पर बैन लगाया गया है. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबश्शिर हसन ने कहा, 'हम उस फिल्म पर बैन पर कैसे लगा सकते हैं, जिसे सर्टिफाइड के लिए भेजा ही नहीं गया? लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म की एनओसी के लिए आवेदन तक नहीं किया है.'

Advertisement

हसन ने कहा, 'हम हर फिल्म को पाकिस्तान की यूनिटी और सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए प्रमाणित करते हैं. हमारे नियमों के मुताबिक हम हर फैसला योग्यता के आधार पर लेने का प्रयास करते हैं.'

इंडियन फिल्मों को लेकर किसी भी तरह का खास निर्देश मिलने के बारे में हसन ने कहा, 'अब तक हमें कुछ नहीं कहा गया है. हम अपनी सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही हमने 'बैंजो' को एक भी कट लगाए बिना उसे यू रेटिंग देते हुए मंजूरी दी थी.'

सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स के सचिव रज्जाक खुहावर ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा, 'भारतीय मीडिया इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है. हम कंपीटीशन में विश्वास करते हैं क्योंकि इससे पाकिस्तानी फिल्मों की क्वालिटी के सुधार में भी मदद मिलती है. हमें दुश्मनी के माहौल को देखते हुए फिल्मों पर बैन लगाने या सेंसर करने का निर्देश नहीं दिया गया है.'

Advertisement

डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी आईएमजीसी एंटरटेनमेंट 'एम.एस. धौनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' को पाकिस्तान में पेश करने वाली थी.
आईएमजीसी एंटरटेनमेंट की मीडिया और मार्केटिंग मैनेजर सबीना इस्लाम ने कहा, 'हम कोई भी ऐसी चीज रिलीज नहीं करना चाहते जो दोनों देशों के बीच की वर्तमान तनाव की स्थिति को बढ़ाए. धोनी भारत के हीरो हैं, इसलिए यह जोखिमभरा है.

'एम.एस. धेनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' शुक्रवार को भारत में रिलीज होने वाली है. पाकिस्तान के सिनेमाघरों में इस वक्त दो भारतीय फिल्में 'बैंजो' और 'पिंक' दिखाई जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement