Advertisement

'रोडीज' फेम रघू राम अलग होने जा रहे हैं पत्नी सुगंधा से

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती रघू राम और उनकी एक्ट्रेस पत्नी सुगंधा गर्ग ने शादी के 10 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.

सुगंधा गर्ग  और रघु राम सुगंधा गर्ग और रघु राम
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

'रोडीज' फेम रघु राम और एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग ने आखिरकार एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. 9 साल से शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने अपने रिलेशन को अब खत्म करने का फैसला लिया है.

इस साल फरवरी में उनकी शादी के 10 साल पूरे होने जा रहे थे लेकिन अब दोनों ने इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का फैसला लिया. हालांकि इस जोड़ी के अलगाव की असल वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस कपल के एक करीबी के मुताकिब, अपने अपने प्रोफेशनल करियर में व्यस्त होने की वजह से रघु और सुगंधा कई सालों से एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे थे. लंबे अरसे से दोनों एक दूसरे के साथ बहुम कम समय बिता रहे थे, इसलिए अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.

Advertisement

इस कपल के एक दोस्त ने अखबार Deccan Chronicle को दिए गए इंटरव्यू में कहा, रघु और सुगंधा कमाल का कपल है, चाहे उन लोगों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है लेकिन अभी भी वे एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं और यहां तक कि अभी भी दोनों एक दूसरे के साथ और हम सब दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हैं, और इसमें कुछ अजीब या बुरा महसूस नहीं होता. वह जिंदगी भर अच्छे दोस्त रहेंगे.

रघु राम 'रोडीज' और 'स्प्लिट्जविला' जैसे टीवी शोज के लिए पॉपुलर हैं इसके अलावा सुगंधा गर्ग 'माई नेम इज खान' , 'मुंबई कॉलिंग' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement