Advertisement

रजनीकांत की 'कबाली' के लिए आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर जुटे फैंस

रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' आज यानी 22 जुलाई को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी इतनी है कि वे आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर जुटने लगे.

'कबाली' में रजनीकांत 'कबाली' में रजनीकांत
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म 'कबाली' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई थी. यहां फिल्म का पहला शो करीब चार बजे शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए फैंस की भारी तादाद यहां मौजूद थी.

शहर में पहले शो को देखने के लिए सुपरस्टार के फैंस सिनेमाघरों के बाहर आधी रात से ही जुट गए थे. काशी थिएटर में पहला शो देखने वाले एक फैन ने कहा, 'हमने पूरी रात बाहर बिताई. हम थलैवर (रजनीकांत को प्रशंसक इस नाम से बुलाते हैं) के बड़े-बड़े कटआउट और बैनरों के साथ गुरुवार रात 11 बजे ही थियेटर के बाहर जुट गए थे.'

Advertisement

तमिलनाडु के दूसरे हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तीन बजे शुरू हुआ. यहां इस वीकेंड फिल्म 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में लगाई गई है. पा. रंजीत निर्देशित फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के हितों के लिए लड़ते हैं.

फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अलावा दुबई और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई. फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement