Advertisement

बचपन में ऐसी दिखती थीं राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड, मुश्किल है पहचानना

राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक में राजकुमार राव पत्रलेखा के लिए प्यार भरा ओपन लेटर भी लिख चुके हैं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा राजकुमार राव और पत्रलेखा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव कोरोना काल में इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और पत्रलेखा के बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है. एक तस्वीर में राजकुमार राव शर्टपैंट पहनकर मुंह लटकाए खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ पत्रलेखा अपनी डॉल लिए खड़ी हुई हैं.

तस्वीर के कैप्शन में राजकुमार राव ने लिखा, "बाल कलाकार". दोनों के बचपन की तस्वीरों को देखकर फैन्स कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन लिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "सेम दिखते हैं दोनों." तस्वीरों को गौर करने पर समझ आता है कि वाकई दोनों का चेहरा कुछ हद तक मेल खाता है.

Advertisement

बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक में राजकुमार राव पत्रलेखा के लिए प्यार भरा ओपन लेटर भी लिख चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार पिछली बार फिल्म मेड इन चाइना और शिमला मिर्ची में नजर आए थे. आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्में रिलीज होनी हैं.

संगीत जगत पर राज करने वाले पंचम दा नहीं देख पाए थे अपनी आखिरी सफलता

कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू ने संघर्ष

ये होंगी अपकमिंग फिल्में

राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें लूडो, रूही अफ्साना और छलांग शामिल हैं. लूडो से राजकुमार राव का लुक भी रिलीज किया जा चुका था लेकिन कोरोना का संक्रमण भारत में फैलने के बाद से सिनेमाघर बंद हैं और ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जा रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement