Advertisement

FilmWrap: कबीर सिंह का टीजर रिलीज, एक्टिंग डेब्यू करेंगे राम गोपाल

बॉलीवुड एक्टर राम गोपाल वर्मा लंबे वक्त तक फिल्मों का निर्देशन करने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. फिल्म कबीर सिंह का टीजर सोमवार दोपहर रिलीज कर दिया गया. जानिए बॉलीवुड जगत की दिन भर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

कबीर सिंह का टीजर पोस्टर कबीर सिंह का टीजर पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राम गोपाल वर्मा लंबे वक्त तक फिल्मों का निर्देशन करने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. फिल्म कबीर सिंह का टीजर सोमवार दोपहर रिलीज कर दिया गया. जानिए बॉलीवुड जगत की दिन भर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

निर्देशक राम गोपाल वर्मा करेंगे एक्ट‍िंग डेब्यू, शेयर किया कोबरा का फर्स्ट लुक

फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्ट‍िंग करते नजर आएंगे. रविवार को रामू ने अपनी आने वाली फिल्म कोबरा से एक्ट‍िंग डेब्यू करने की घोषणा की है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर कोबरा का फर्स्ट लुक शेयर कर दर्शकों को रामू के एक्ट‍िंग डेब्यू की जानकारी दी. रविवार को अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी एक्ट‍िंग डेब्यू की घोषणा कर फैंस और दर्शकों को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म कोबरा का फर्स्ट लुक भी ट्विटर पर साझा किया है.

Advertisement

एक्टर-MLA बालाकृष्ण ने खोया आपा, पार्टी वर्कर को दौड़ाकर पीटा: रिपोर्ट

अभिनेता से नेता बने नंदमुरी बालाकृष्ण के रोड शो को लेकर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोड शो के दौरान बालकृष्ण ने आपा खो दिया और अपनी ही पार्टी के वर्कर के साथ बदतमीजी की. वाकया विधानसभा चुनाव में कैम्पेनिंग के दौरान का बताया जा रहा है. बालकृष्ण, हिंदूपुर विधानसभा सीट पर विधायक हैं. वे तेलगुदेशम पार्टी के टिकट पर इस बार भी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी नंदमुरी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक जर्नलिस्ट के साथ बदतमीजी की थी.

कबीर सिंह का टीजर रिलीज, एग्रेसिव-सनकी आशिक के रोल में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज हो गया है. कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. अर्जुन रेड्डी में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे. अर्जुन रेड्डी का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. इसके हिंदी वर्जन कबीर सिंह को भी संदीप वांगा ने ही निर्देशित किया है.

Advertisement

एक दूसरे को पसंद करते थे आलिया भट्ट-वरुण धवन? कलंक स्टार्स ने खुद खोले राज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री के मशहूर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी तो कई सुनी होंगी, मगर वरुण और आलिया की क्रश स्टोरी भी लंबे समय तक बॉलीवुड में चर्चा में रही. आखिर सच क्या है, दोनों ने कलंक के प्रमोशन के दौरान इसका खुलासा किया.

सुपरह‍िट होगा कलंक का ये नया गाना? द‍िखेगा माधुरी दीक्षित के डांस का जादू

आल‍िया भट्ट की फिल्म कलंक का गाना 'घर मोरे परदेसिया' इन द‍िनों छाया हुआ है. आल‍िया ने पहली बार इस गाने में कथक किया है. लेकिन कलंक के इस गाने में फैंस को एक कमी खली वो थी माधुरी दीक्ष‍ित के होने के बावजूद उन्हें डांस करते नहीं देख पाना. इस कमी को करण जौहर ने नए गाने में शायद पूरा कर द‍िया है. ये गाना 9 अप्रैल को र‍िलीज होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement