Advertisement

छपाक देखकर इंप्रेस हुए रणवीर सिंह, जमकर की दीपिका पादुकोण-मेघना गुलजार की तारीफ

दीपिका पादुकोण के पति एक्टर रणवीर सिंह छपाक से काफी इंप्रेस्ड नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मेघना गुलजार और दीपिका की तारीफ की है. 

छपाक छपाक
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म छपाक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद सेलेब्स और फैंस फिल्म को दीपिका-विक्रांत के अलावा डायरेक्टर मेघना की बेहतरीन फिल्मों में से एक बता रहे हैं. अब दीपिका के पति एक्टर रणवीर सिंह का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उनकी पोस्ट देखकर तो यही लग रहा है कि वे मेघना और दीपिका से वे बहुत इंप्रेस्ड हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म छपाक की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'मेघना तुम्हारी फिलम लोगों को उम्मीद और ताकत देती है. ये आपको इंसानियत की अच्छाई और बुराई दोनों को दिखाती है. यह उस मुद्दे को बताती है जिसके बारे में हमने आजतक सिर्फ सुना है लेकिन कभी उसे अच्छी तरह समझ नहीं पाए. यह कहानी आपको अंदर तक हिला देती है और उसके बाद आपको एक हीरो की तरह उठाता है जब तक आपके इमोशंस उभरकर ना आ जाए. तलवार, राजी और अब छपाक...ब्रावो!'

रणवीर ने दीपिका की जमकर की तारीफ

इसी पोस्ट में उन्होंने पत्नी दीपिका के लिए लिखा, 'मेरा जान. इस खास काम के लिए, मैंने तुम्हें इसके लिए जी-जान से ढ़लते देखा है. तुम इस प्रोजेक्ट में एक इंजन के तरह थी और तुम इस फिल्म की रूह रही. तुमने बहुत ईमानदारी से काम किया. तुमने बहुत गहरी लड़ाई लड़ी और अपने डर का सामना किया. आज तुम और तुम्हारी टीम सीना तान कर खड़े हो. तुम्हारी परफॉर्मेंस मेरी सोच से बहुत दूर थी. इसने मुझे हिला दिया, मुझे झकझोर दिया और मेरे साथ रह गया. तुमने मालती के साथ बहुत कुछ अच्छा पाया है. यह तुम्हारे परफॉमेंस की लिस्ट में एक चमकता नगीना है. आइ्र लव यू बेबी. मैंने इससे ज्यादा गर्व कभी तुमपर महसूस नहीं किया.'  

Advertisement

बता दें 10 जनवरी को रिलीज छपाक का क्लैश तानाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ है. इसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. दोनों ही फिल्में अलग-अलग कंटेंट की है. लोगों के बीच छपाक और तानाजी दोनों को लेकर बज बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement