Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी नॉनस्टॉप है रणवीर सिंह की सिम्बा, तोड़े ये 5 रिकॉर्ड

Simmba Box Office Day 10 Collection सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. दो हफ्तों में मूवी ने भारतीय बाजार में 190.64 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता गया है. फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से महज 10 कदम दूर है.

रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

Simmba Box Office Day 10 Collection रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर रोहित शेट्टी की मसाला फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. दो हफ्तों में मूवी ने भारतीय बाजार में 190.64 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता गया. सिम्बा ने शुक्रवार को 9.02 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़ और रविवार को 17.49 करोड़ कमाए. फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 190.64 करोड़ कमा चुकी है.

Advertisement

फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से महज 10 कदम दूर है. सिम्बा, रणवीर सिंह और निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की सबसे धमाकेदार फिल्म साबित हो रही है. कमाई के मामले में सिम्बा ने रणवीर और रोहित शेट्टी की पुरानी मूवी के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मूवी ने पहले वीक में 150.81 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 39.83 करोड़ कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिम्बा की कमाई का आकंड़ा शेयर किया है. भारतीय बाजार में सिम्बा ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 7 दिन में 150 करोड़ और 10 दिन में 175 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

एक नजर डालते हैं रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह की फुल एंटरटेनर फिल्म ने कौन से नए रिकॉर्ड बनाए हैं...

#1. 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Advertisement

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा 2018 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई है. सिम्बा, संजू और पद्मावत के बाद 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. संजू का लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ और पद्मावत का 302.15 करोड़ था.

#2. रोहित शेट्टी की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सिम्बा ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के करियर में एक और माइलस्टोन जोड़ा है. सिम्बा उनकी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. लिस्ट में टॉप पर रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़) और गोलमाल अगेन (205.69 करोड़) हैं. तीसरे नंबर पर 190 करोड़ की कमाई के साथ सिम्बा है. ये आंकड़े भारतीय बाजार के हैं. रणवीर-सारा की सिम्बा जल्द ही गोलमाल अगेन और चेन्नई एक्सप्रेस के लाइफटाइम कलेक्शन को चुनौती दे सकती है. ऐसा हुआ तो सिम्बा रोहित शेट्टी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी.

#3. रणवीर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सिम्बा ने रणवीर सिंह के स्टारडम में भी चार चांद लगाए हैं. ये एक्टर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. पहले नंबर पर पद्मावत (302.15 करोड़), दूसरे नंबर पर सिम्बा (190 करोड़), तीसरे नंबर पर बाजीराव मस्तानी (184.2 करोड़) है.

#4. 100 करोड़ क्लब में रोहित शेट्टी की 8वीं फिल्म

Advertisement

कंप्लीट मसाला एंटरटेनर फिल्म सिम्बा रोहित शेट्टूी की 8वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है. कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी 100 करोड़ी फिल्मों के सरताज बन गए हैं. उनकी मूवीज को हिट की गारंटी के तौर पर देखा जाने लगा है.

#5. सारा की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सिम्बा, सारा अली खान की दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ का भारतीय बाजार में लाइफटाइम कलेक्शन 65.52 करोड़ रुपए है. इस लिहाज से देखा जाए तो सिम्बा सारा की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. सारा के करियर की ये पहली 100 करोड़ी मूवी है. जो कि बहुत जल्द 200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement