Advertisement

दीपवीर के लिए स्पेशल डिनर पार्टी, रणवीर की बहन करेंगी होस्ट

दीप‍िका-रणवीर की शादी स‍िंधी-कोंकणी र‍िवाज से इटली के लेक कोमो में हुई. 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन में रिसेप्शन पार्टी होगी.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पार्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है. 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन में रिसेप्शन पार्टी का आगाज होगा. रणवीर के माता-पिता भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इसके बाद कपल मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स को पार्टी देगा. लेकिन पार्टियों का सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है.

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की बहन रितिक भवनानी न्यूलीवेड कपल के लिए स्पेशल डिनर पार्टी होस्ट करेंगी. जो कि 24 नवंबर को मुंबई के ग्रैड हयात होटल में होगी.

Advertisement

रितिका ने पार्टी के लिए 4 दिन पहले स्पेशल इंविटेशन भेजे हैं. इस डिनर पार्टी में सिर्फ खास लोगों को ही इंवाइट किया जाएगा. इसके बाद दीपका-रणवीर 28 नवंबर को होने वाले मुंबई रिसेप्शन की तैयारियों में जुट जाएंगे. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगेगा.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल बेंगलुरु रिसेप्शन में सब्यसाची का डिजाइनर क्रिएशन पहनेंगे. मेन्यू में साउथ इंडियन डिशेज होंगी. दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कई बार होटल जाकर खाने की टेस्टिंग की है. दीपवीर का रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में होगा. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में था. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया था.

ग्रैंड वेडिंग के 5 दिनों बाद न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर रस्मों को निभाते हुए तस्वीरें शेयर कीं. शादी दो रीति रिवाजों से हुई. पहली कोंकणी और दूसरी सिंधी. तस्वीरों में दुल्हन के लिबास में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें साल 2018 की सबसे खूबसूरत ब्राइड कहना गलत नहीं होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement