Advertisement

अमिताभ बच्चन को इन्होंने बनाया था सुपरस्टार, लेकिन कभी नहीं मिला क्रेडिट

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन को उन्होंने सुपरस्टार बनाया है.

सलीम खान सलीम खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को इंदौर में हुआ था. उनके पिता पुलिस अफसर थे. बचपन में ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. 5 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने 1964 में मराठी लड़की सुशीला चरक से शादी की थी. शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा रख लिया था.

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन को उन्होंने सुपरस्टार बनाया है. हालांकि वो अमिताभ से इस बात से दुखी भी थे कि उन्होंने सलीम खान को कभी अपनी सक्सेस के लिए क्रेडिट नहीं दिया.

Advertisement

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं डायरेक्टर्स को अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने के लिए कहता था और उनकी एंग्री यंग मैंन की छवि मेरी वजह से ही बनी.

खुदा भी नहीं जानता सलमान कब शादी करेगा: सलीम खान

बता दें कि सलीम और जावेद की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में लिखीं जिनकी वजह से अमिताभ पर्दे पर गुस्सैल नायक के तौर पर दिखाई दिए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'जंजीर' में हीरोइन का ज्यादा रोल नहीं था. मुझे पता था कि कोई बड़ी हीरोइन यह फिल्म करने को तैयार नहीं होगी. तब मेरे दिमाग में जया भादुड़ी का नाम आया. वो उस समय बड़ी स्टार थीं, लेकिन मुझे पता था कि अमिताभ बच्चन के नाम पर वो काम करने को तैयार हो जाएंगी. मैं जया जी के फ्लैट में गया और उन्हें यह फिल्म करने के लिए राजी किया.

Advertisement

सलीम खान ने इंटरव्यू में कहा था कि एक अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ ने कहा कि धर्मेंद्र ने 'शोले' के लिए उनकी सिफारिश की थी. मुझे उनकी ये बात सुनकर दुख भी हुआ और गुस्सा भी आया था. धर्मेंद्र ने खुद यह कहा कि मुझे तो याद नहीं कि मैंने कब उनके नाम की सिफारिश की थी. हालांकि बाद में अमिताभ का भी एक इंटरव्यू आया था जिसमें उन्होंने शोले के लिए सलीम खान और धर्मेन्द्र दोनों के सिफारिश की बात की थी.

पापा कहते हैं 'इसको भूल जाओ, सो जाओ और अगली पर ध्यान दो'- सलमान खान

सलीम खान ने बताया था कि शुरुआत में उनकी वजह से ही अमिताभ को फिल्में मिलीं. दरअसल, वो उनको ही ध्यान में रखकर कहानियां लिखा करते थे. ऐसे ही एक दिलचस्प किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया,  'दीवार' में प्रोड्यूसर अमिताभ वाले रोल के लिए राजेश खन्ना का नाम फाइनल कर चुके थे. संभवत : उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया गया था.  तब मैंने उन्हें कहा था कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ही सही रहेंगे. अगर आप राजेश खन्ना के साथ ही फिल्म बनाना चाहते हैं तो मैं उनके लिए दूसरी कहानी लिख दूंगा.

डायरेक्टर प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई से अमिताभ की मुलाकात भी सलीम खान ने ही करवाई थी. उन्होंने बताया- जुहू के एक होटल में मनमोहन देसाई से मिलने अमिताभ पहुंचे थे. उनके जाने के बाद मनमोहन देसाई उनसे कुछ खास इम्प्रेस्ड नहीं दिखे थे. तब सलीम खान ने उनसे कहा था कि ये आने वाले समय का सुपरस्टार है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि बाद में अमिताभ-मनमोहन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड में दीं.

Advertisement

सलीम खान ने 1981 में एक्ट्रेस हेलेन से शादी कर ली थी. उन्होंने अर्पिता नाम की लड़की को गोद भी लिया था.

सलीम खान ने सुरेश रैना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सलीम खान को उस जमाने के डायरेक्टर के अमरनाथ ने एक शादी के दौरान देखा और मुंबई बुला लिया था और 400 रुपये महीने की तनख्वाह पर सलीम खान को एक्टिंग करने का मौका दिया.

एक्टर के तौर पर सलीम खान ने लगभग 14 फिल्मों जैसे, 'तीसरी मंजिल', 'सरहदी लूटेरा', 'दीवाना', 'वफादार' इत्यादि में छोटे छोटे रोल किये लेकिन दर्शकों की नजर में नहीं आ पाए.

फिल्म 'सरहदी लूटेरा' के दौरान सलीम खान की मुलाकात उसी फिल्म में 'क्लैप ब्वॉय' जावेद अख्तर से हुई और वहीं से सलीम-जावेद की जोड़ी बन गई. उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने पहली बार सलीम जावेद को अपनी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए मौका दिया और इसी फिल्म का तमिल रीमेक भी 'नल्ला नेरम' के रूप में बनाया.

बंगलुरु केस: सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील

सलीम-जावेद की जोड़ी ने लगभग 25 फिल्मों में एक साथ लिखने का काम किया जिनमें कुछ सुपर डुपर हिट फिल्में भी थी. दोनों जोड़ियों की फिल्मों में 'यादों की बारात', 'जंजीर', 'मजबूर', 'हाथ की सफाई', 'दीवार', 'शोले', 'डॉन', 'त्रिशूल', 'शान', 'शक्ति' जैसी फिल्में थी.

Advertisement

सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी 70 और 80 की दशक में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली राइटर जोड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement