Advertisement

सोच से बनते हैं प्रेम, बजरंगी और सुल्तान, यह आप कब समझेंगे सलमान

सवाल सलमान खान की स्टार पावर का नहीं है, उनकी सोच का है और इस मामले में बॉक्स ऑफिस का यह सुल्तान हमेशा फ्लॉप साबित हुआ है...

Salman Khan Salman Khan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

उनकी इमेज रोमैंटिक भले न हो लेकिन दर्शकों को उनमें परफेक्ट 'प्रेम' दिखता है. वह भले ही कानूनी केस में उलझे हों लेकिन लोग उनमें 'भाईजान' देखते हैं. बॉक्स ऑफिस के वह 'सुल्तान' हैं और फिल्ममेकर्स के बीच 'वॉन्टेड'.

कोई उनका फैन हो या न हो, लेकिन उनकी स्टार पावर को कभी कोई इग्नोर नहीं कर पाया है. उनकी किस्मत और कनेक्शंस, दोनों ही इतने स्ट्रॉन्ग बताए जाते हैं कि वह किसी का भी करियर बना-बिगाड़ सकते हैं.

Advertisement

लेकिन जब बात सोच की आती है तो सलमान खान इस मामले में हमेशा फ्लॉप ही साबित हुए हैं. 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान वह रेप वि‍क्टिम जैसा महसूस कर रहे थे... इस तरह के छिछोरे मजाक उनकी मानसिकता पर ही सवाल उठाते हैं. क्या सलमान यह भूल गए कि जब उनकी पहनी एक्सेसरीज यूथ में एक क्रेज बन जाती है तो अपनी इस सोच से वह उन्हें क्या सिखाएंगे.

सलमान का वो इंटरव्यू जिस पर हुआ है बवाल : http://goo.gl/wIBY71

मगर फिर लगता है कि हम उनसे उम्मीद भी क्या रखें. आखि‍र यह वही स्टार है जो पर्दे पर 'बॉडीगार्ड' बनता है लेकिन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या की बुरी तरह पिटाई कर चुका है. इसके बाद कटरीना कैफ को भी शॉर्ट ड्रेस पहनने की वजह से तमाचा लगा चुका है. अगर हमारे सर्कल में कोई लड़का ऐसा करे तो बताएं कि उसके लिए हमारा नजरिया क्या होगा... Being Human तो बिल्कुल नहीं. शायद यही वजह हो सकती है कि पसंद के मामले में लड़कियों के 'युवराज' होने के बावजूद 50 की उम्र तक वह सिंगल हैं.

Advertisement

लेकिन इस मामले में गलती हमारी भी है. जब उन्होंने ऐश्वर्या को पीटा तो हम चुप रहे. कटरीना के सपोर्ट में नहीं आए. हिट एंड रन केस में उनके कोर्ट पहुंचते ही जो हुजूम उमड़ता था, उसने कभी सवाल नहीं किया कि सच क्या है. चिंकारा को मारने के केस में भी नहीं. गुस्सा न सही मगर अपनेपन में भी नहीं. खान परिवार के 'लाडले बेटे' ने खुद को हमेशा रियल 'सुल्तान' महसूस किया और उसके बाद शायद उसे लगा कि वह कैसे भी मजाक कर सकता है. आखिर फैन्स बुरा क्यों मानेंगे...

सलमान को यह समझना होगा कि भले ही दर्शकों ने पर्दे के उनके हर रूप को दिल में बसाया है. भले ही वह डांस न कर पाएं, एक्ट‍िंग न कर पाएं, एक्शन बॉडी डबल करे... बावजूद इस सबके उनकी हर फिल्म कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म शायद अब भी उतना ही कमाए लेकिन उनके बोल उनकी छवि जरूर खराब कर गए हैं. जो भी सोचेगा, वह खराब ही महसूस करेगा.
सलीम खान क्या बोले सलमान के बचाव में : http://goo.gl/zArB6i

चलिए यह छोड़ भी दें. मगर क्या सलमान कभी आपने नहीं सोचा कि 80 साल के आपके पिता को कैसे लगता होगा जब वह 50 साल के अपने बेटे की Intentions सही करने की Tension लेते होंगे.

Advertisement

सुनें सलमान का 'मैं हूं हीरो तेरा...' गाना : http://goo.gl/PU9gHT

आप भले ही माइक पकड़ कर गाएं सलमान कि 'मैं हूं हीरो...' लेकिन दरख्वास्त इतनी है कि पहले हीरो वाली सही सोच जरूर बनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement