Advertisement

रेस 3 सेट के सेट पर सलमान को जान से मारने की धमकी, बंद हुई शूटिंग

अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. धमकी के बाद सलमान को कड़ी सुरक्षा दी गई है. उन्हें कहीं भी अकेले जाने से भी मना कर दिया गया है.

सलमान खान सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. धमकी के बाद सलमान को कड़ी सुरक्षा दी गई है. उन्हें कहीं भी अकेले जाने से भी मना कर दिया गया है.

सलमान को मिली धमकी के बारे में बात करते हुए सलीम खान ने कहा है कि हां ये बात सच है. सलमान की फिल्म के सेट पर पहुंची पुलिस ने उनसे और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी से तुरंत सेट छोड़ने को कहा. सलमान का दूसरी कार में 6 पुलिसवालों के साथ घर लाया गया जबकि सलमान की कार को दूसरे पुलिसवाले घर तक छोड़कर गए. अभी मुझे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है. सलमान ने जब सेट छोड़ा तो हमें नहीं पता था कि उसे ऐसी कोई धमकी मिली है. लेकिन सलमान के साथ उसकी पर्सनल सक्योरिटी भी है. ये पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली है. इस इंडस्ट्री में लोगों को ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं.

खबरों की मानें तो मुंबई के गोरेगावं स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में सलमान को एक्ट्रेस जैकलीन के साथ रेस 3 की गाने की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ लोग स्टूडियो में घुस गए और शूटिंग बंद करने की मांग करने लगे. ऐसा न करने पर उन लोगों ने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के साथ जी धमकी देने वाले भाग गए. 

Advertisement

जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक हुए सलमान, नम हुईं आंखें

पुलिस ने शूटिंग बंद करा दी और सलमान को सख्त हिदायत दी कि वो अकेले घर से बाहर कहीं भी न जाएं. उनके बांद्रा वाले घर पर पुलिस सुरक्षा भी दी गई है.

रिपोर्ट की मानें तो हमला करने वाले लोग राजस्थान के हैं. अभी हाल ही में राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. काले हिरण की मौत मामले से इस गैंगस्टर ने सलमान को धमकी दी है. मामले में सलमान के साथ कुछ और कलाकार भी आरोपी हैं.

29 साल के करियर में सलमान की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर TIGER

अभी इस मामले में सलमान का कोई बयान सामने नहीं आया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement