Advertisement

दीपिका के फैन हैं सिद्धांत, एक्ट्रेस के साथ काम करने पर कही ये बात

गली बॉय और इनसाइड एज जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं और इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं.

सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

गली बॉय और इनसाइड एज जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं और इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं. सिद्धांत ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वे बेहद खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं और बेहतरीन इंसान हैं. तो मैं उनसे काफी कुछ सीखने वाला हूं. ऑनस्क्रीन मैं स्क्रिप्ट के हिसाब से अपनी भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा.

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा कर रहे हैं, जो इससे पहले 'एक मैं और एक तू' और 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों की अनोखी कहानी के बाद फैंस इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शकुन बत्रा की ये एक रोमांटिक फिल्म होने जा रही है और ये मॉर्डन दौर के रिलेशनशिप्स पर फोकस करती हुई दिखेगी.

प्रोफेशनल स्तर पर दोनों सितारे हैं बिजी

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की छपाक और कबीर सिंह निर्देशित '83' में नजर आएंगी. छपाक फिल्म में वे एसिड विक्टिम का किरदार निभा रही हैं वही 83 में वे अपने रियल लाइफ हसबैंड रणवीर सिंह की रील लाइफ पत्नी की भूमिका में ही नजर आएंगी. वही सिद्धांत इस फिल्म के अलावा कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे. ये एक बड़े बजट वाली फिल्म हैं और इसमें सिद्धांत भी अहम रोल में नजर आएंगे. अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.  ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी और अगले साल के अंत तक रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement